32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

फिनो बैंक कर्मी लापता, लावारिस मिली बाइक

हत्या की आशंका. बैंक का पैसा कलेक्शन को िनकला था सौरभ, खोज में जुटी पुलिस बैंक कर्मी के आवेदन पर टाउन थाना में कांड संख्या 625/17 धारा 363, 365 के तहत मामला दर्ज महीनगांव में तलाब किनारे मिली बाइक किशनगंज : जिला मुख्यालय से सटे किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के महीनगांव पंचायत स्थित अकबर बीबी तालाब […]

हत्या की आशंका. बैंक का पैसा कलेक्शन को िनकला था सौरभ, खोज में जुटी पुलिस

बैंक कर्मी के आवेदन पर टाउन थाना में कांड संख्या 625/17 धारा 363, 365 के तहत मामला दर्ज
महीनगांव में तलाब किनारे मिली बाइक
किशनगंज : जिला मुख्यालय से सटे किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के महीनगांव पंचायत स्थित अकबर बीबी तालाब के किनारे बुधवार की सुबह एक बाइक पड़ी देख ग्रामीणों के बीच हड़कंप मंच गया़ बुधवार को तालाब में मछली पकड़ने गये मछुआरों ने लावारिस बाइक को देख इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी़ जिसके बाद यह बात आग की तरह फैल गयी. ग्रामीणों ने जब बाइक के पास किसी व्यक्ति को नहीं देखा तो इसकी सूचना थाना को दी़ टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच बाइक को जब्त कर टाउन थाना ले आयी. मिली जानकारी के अनुसार तालाब के पास मिली टीवीएस स्टार सिटी बाइक फिनो बैंक कर्मी सौरभ कुमार की है
जो मंगलवार की सुबह सात बजे से बैंक का पैसा कलेक्शन करने निकला था और देर शाम तक बैंक वापस नहीं आया़ मंगलवार की देर शाम तक जब सौरभ बैंक वापस नहीं आया तो फिनो पेमेंट बैंक कर्मी रूपक कुमार पंडित ने देर रात टाउन थाना में आवेदन देकर सौरभ कुमार के गायब होने की जानकारी दी़
फिनो पेमेंट कार्यालय से सुबह सात बजे पैसा कलेक्शन को निकला था कर्मी
बैंक के फील्ड ऑफिसर ब्रजेश कुमार ने बताया कि पश्चिमपाली स्थित फिनो पेमेंट कार्यालय से सुबह सात बजे सेंटर मीटिंग व कलेक्शन करने के लिए सौरभ कुमार पोठिया खगड़ा, महीनगांव एवं दौला के लिए निकला था एवं उनसे अंतिम बार दोपहर 1:30 बजे बात हुई़ जिसमें उसने बताया कि आधे घंटे में बैंक पहुंच जाऊंगा़ जिसके बाद उससे बात नहीं हो पाई. शाम के करीब 6 बजे तक उनके मोबाइल पर रिंग हुआ और उसके बाद मोबाइल बंद हो गया़ श्री कुमार ने बताया कि झारखंड निवासी सौरभ कुमार की बाइक महीनगांव के एक तालाब के पास मिली है और अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है़ थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार सौरभ कुमार के पास एक टैब, एक प्रिंटर एवं छह मीटिंग का कलेक्शन लगभग 82 हजार रुपये समेत एक बाइक है़ बैंक कर्मी के आवेदन पर टाउन थाना में कांड संख्या 625/17 धारा 363, 365 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस युवक की खोज में जुट गयी है़
एसडीपीओ कामिनी वाला ने घटना की सूचना मिलने के बाद दल बल के साथ मौके पर पहुंच बाइक को कब्जे में लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की़ एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान जारी है एवं पुलिस हर एक बिंदु पर छानबीन कर रही है़ उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन पुलिस करेगी़
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें