36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

खूंटी : नकली सरसों तेल में मिले कैंसरजनित हाइड्रोजन सायनाइड

खूंटी : खूंटी के शिवालय रोड में अवैध रूप से चल रहे आटा फैक्टरी का पर्दाफाश हुआ है. सरिता फ्लोर मिल नाम के उक्त फैक्टरी में पंतजलि समेत कई बड़ी कंपनियों के नाम से आटा और विभिन्न नामों से सरसों तेल की पैकिंग की जा रही थी. सैंपल की जांच के दौरान सरसों तेल में […]

खूंटी : खूंटी के शिवालय रोड में अवैध रूप से चल रहे आटा फैक्टरी का पर्दाफाश हुआ है. सरिता फ्लोर मिल नाम के उक्त फैक्टरी में पंतजलि समेत कई बड़ी कंपनियों के नाम से आटा और विभिन्न नामों से सरसों तेल की पैकिंग की जा रही थी. सैंपल की जांच के दौरान सरसों तेल में कैंसर जनित हाइड्रोजन सायनाइड होने की पुष्टि हुई है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने फैक्टरी को सील कर दिया है. इसके अलावा फैक्टरी संचालक के खिलाफ खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीओ प्रणव कुमार पाल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि डीसी सूरज कुमार के निर्देश पर छह अप्रैल को फैक्टरी से आटा और सरसों तेल का सैंपल लिया गया था. इसे जांच के लिए राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला भेजा गया. वहां से 11 अप्रैल को रिपाेर्ट आयी. जिसमें सरसों तेल में हाइड्रोजन सायनाइड होने की पुष्टि हुई है. वहीं आटा में किसी प्रकार के हानिकारक तत्व नहीं मिले.
विभिन्न कंपनियों के रैपर में भरा जाता था आटा
रिपाेर्ट मिलने के बाद 17 अप्रैल को फैक्टरी में छापेमारी की गयी. यहां बड़ी मात्रा में तेल, केमिकल, आटा, चावल, चीनी तथा विभिन्न कंपनियों के रैपर मिले. इसके बाद फैक्टरी को सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि फैक्टरी में पतंजलि, नेचर फ्रेश, तमिलनाडु की रामालिंगा कंपनी के रैपर में आटा भरा जाता है. इसे लेकर मिस ब्राडिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
वहीं राजधानी, राजलक्ष्मी, तांडव, सरिता ऑयल नाम से सरसों तेल बनाया जा रहा था. इसके लिए बनारस से टैंकर में तेल लाया जाता है. जिसमें एक हानिकारक केमिकल मिला कर सरसों तेल बना कर बेचा जाता था. उन्होंने बताया कि यह गोरखधंधा पिछले तीन-चार साल से चलाया जा रहा था. छापेमारी के दौरान एसडीओ प्रणव कुमार पाल, सिविल सर्जन डॉ विनोद उरांव, कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र गागराई, जिला कल्याण पदाधिकारी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ रश्मि रोमिला सांगा आदि शामिल थे़
हाइड्रोजन सायनाइड से होता है कैंसर
सरसों तेल के सैंपल में हाइड्रोजन सायनाइड पाया गया है. यह खतरनाक है. सिविल सर्जन डॉ विनोद उरांव के अनुसार इससे कैंसर होता है. किडनी पर भी बुरा असर पड़ता है़
2012 में शुरू की थी फैक्टरी
एसडीओ प्रणव कुमार पाल ने बताया कि दिलीप कुमार ने अपनी पत्नी के नाम से 2012 में फैक्टरी की शुरुआत की थी़ जांच करने पर पाया गया कि संचालक के पास फैक्टरी को लेकर किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं है. इसके बाद भी फैक्टरी गुप्त तरीके से चल रही थी. संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें