27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

5000 को मिलेगा कनेक्शन

रोड सेल बंद करने के विरोध में दो मई से विस्थापितों ने बंद का लिया निर्णय कल्याणपुर में विस्थापित ग्रामीणों ने की बैठक पिपरवार : पिपरवार में एक माह से बंद रोड सेल को लेकर ग्रामीणों की बैठक कल्याणपुर स्थित सरना क्लब परिसर में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता बालेश्वर उरांव ने की. इसमें डंप संचालन […]

रोड सेल बंद करने के विरोध में दो मई से विस्थापितों ने बंद का लिया निर्णय

कल्याणपुर में विस्थापित ग्रामीणों ने की बैठक
पिपरवार : पिपरवार में एक माह से बंद रोड सेल को लेकर ग्रामीणों की बैठक कल्याणपुर स्थित सरना क्लब परिसर में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता बालेश्वर उरांव ने की. इसमें डंप संचालन समिति, रैयत विस्थापित मोर्चा, ट्रक ऑनर एवं काफी संख्या में विस्थापित मजदूर शामिल हुए. बैठक में वक्ताओं ने पिपरवार परियोजना अंतर्गत चार नंबर, पांच नंबर, किचटो रिजेक्शन व कल्याणपुर कांटाघरों के माध्यम से होनेवाले रोड सेल का काम नहीं होने पर चिंता व्यक्त की. लोगों ने इसके पीछे सीसीएल प्रबंधन की सोची समझी साजिश बताया. वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन द्वारा स्थानीय बेरोजगारों का हक मार कर क्षेत्र के बचरा, आरसीएम, राजधर व केडीएच साइडिंग को भरपूर कोयला दिया रहा है. इससे ग्रामीणों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
काम बंद हो जाने से ट्रक मालिक वाहनों का मासिक किस्त नहीं दे पा रहे हैं. बैठक में एक स्वर में प्रबंधन की इस साजिश के खिलाफ एकजुट होकर झारखंड विस्थापित प्रभावित प्रतिरोध मंच द्वारा दो मई से प्रस्तावित पिपरवार बंद का समर्थन करने निर्णय लिया गया. साथ ही बंद को असरदार बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर प्रचार-प्रसार करने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर इकबाल हुसैन, कासिम उर्फ मुन्ना, अलेक्जेंडर तिग्गा, जेपी महाराज, मंजूर आलम, सूरज मुंडा, राजेंद्र गंझू, छोटू गंझू, फूलदेव टानाभगत, मुनेश्वर उरांव, दिनेश टानाभगत, संदीप भगत, अरुण भगत, आशीष भगत, रूपनी भगत, सोनपरिया भगत, सरीता देवी, प्रमिला उरांव, गीता भगत, लालो देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें