23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने कटिहार जंक्शन के रेलवे कोर्ट का किया निरीक्षण

कटिहार : पटना उच्च न्यायालय के जस्टिस व कटिहार के इंस्पेक्टिंग न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद ने सोमवार को कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर तीन स्थित रेलवे कोर्ट का निरीक्षण किया. न्यायमूर्ति श्री प्रसाद ने निरीक्षण के क्रम में रेलवे कोर्ट स्थित हाजत के अंदर जाकर वास्तविक स्थिति से रुबरू हुए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने […]

कटिहार : पटना उच्च न्यायालय के जस्टिस व कटिहार के इंस्पेक्टिंग न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद ने सोमवार को कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर तीन स्थित रेलवे कोर्ट का निरीक्षण किया. न्यायमूर्ति श्री प्रसाद ने निरीक्षण के क्रम में रेलवे कोर्ट स्थित हाजत के अंदर जाकर वास्तविक स्थिति से रुबरू हुए.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि हाजत के अंदर न तो बंदियों के लिए समुचित पानी,बिजली की व्यवस्था है. बल्कि यूरिनल आदि की भी कोई व्यवस्था नहीं पायी. पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ने रेल अधिकारियों को हाजत में जल्द सारी सुविधाओं को मुहैया कराने का निर्देश दिया. रेलवे न्यायालय को प्लेटफार्म नंबर एक पर भी शिफ्ट करने का निर्देश दिया.
जिला सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मालिक ने बताया कि न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद द्वारा बारसोई व मनिहारी सब डिवीजन अंतर्गत नये व्यवहार न्यायालय भवन एवं ऑफिसर्स क्वार्टर बनने हेतु जमीन आवंटन आदि का जायजा लिया गया. इस अवसर पर न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद के साथ जिला सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक, रेलवे मजिस्ट्रेट संतोष कुमार झा, रेल एसपी डॉ दिलीप कुमार मिश्रा आदि शामिल थे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें