25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भाग रहे चोर को पकड़ने में ट्रेन की चपेट में आये पिता-पुत्र, मौत

कजरा/खगड़िया : किऊल-जमालपुर रेलखंड के अभयपुर व मसूदन स्टेशन के बीच गुरुवार की अहले सुबह सोने की चेन छीनकर भाग रहे उचक्के का पीछा करने के दौरान एक पिता व पुत्र की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी. पीड़ित परिवार को काशी से तीर्थ करके 12350 डाउन आनंद बिहार-भागलपुर एक्सप्रेस जमालपुर पहुंचना […]

कजरा/खगड़िया : किऊल-जमालपुर रेलखंड के अभयपुर व मसूदन स्टेशन के बीच गुरुवार की अहले सुबह सोने की चेन छीनकर भाग रहे उचक्के का पीछा करने के दौरान एक पिता व पुत्र की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी. पीड़ित परिवार को काशी से तीर्थ करके 12350 डाउन आनंद बिहार-भागलपुर एक्सप्रेस जमालपुर पहुंचना था, जहां से वे लोग फिर खगड़िया जाते.

खगड़िया के थे रहनेवाले : खगड़िया के दान टोला निवासी सह मानसी उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक कपिलदेव मंडल अपने पुत्र सह आर्मी जवान केशव के ट्रेनिंग के बाद मिली अवकाश पर पूरे परिवार सहित तीर्थ यात्रा पर निकले थे. बुधवार को तीर्थ यात्रा कर पूरा
भाग रहे चोर…
परिवार 12350 डाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस पकड़ जमालपुर जा रहे थे, जहां से उन्हें खगड़िया के लिए ट्रेन पकड़ना था. गुरुवार की अहले सुबह 5:10 बजे अभयपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन के खुलते ही एक उचक्का केशव के गले से चेन छीनकर चलती ट्रेन से कूद पड़ा. उस वक्त ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी थी. उचक्के को चेन छीनकर उतरते देख गेट के पास खड़े केशव के पिता कपिलदेव मंडल भी ट्रेन की धीमी रफ्तार होने की वजह से ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगे और उनका पैर फिसला और वे ट्रेन के नीचे चले गये, पिता को ट्रेन से कूदते देख पुत्र केशव भी उन्हें बचाने के लिए ट्रेन से कूदा और वह भी ट्रेन की चपेट में आ गया.
दोनों पिता-पुत्र की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी. इधर, पिता पुत्र को ट्रेन की चपेट में आते देख ट्रेन में सवार एक यात्री ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका. इसके बाद मृतक के परिजनों को ट्रेन से उतारा गया. परिजनों के ट्रेन से नीचे उतरते ही उनके क्रंदन से घटनास्थल पर कोहराम मच गया. परिजनों के रोने-बिलखने से वहां पर मौजूद प्रत्येक शख्स का कलेजा पसीज रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें