32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

40 गुरु जी पर हैं तीन करोड़ से अधिक बकाया, अब नपेंगे

वसूली के लिए सभी पर सर्टिफिकेट केस दर्ज सर्टिफिकेट ऑफिसर ने जारी किये नोटिस नहीं लौटायी राशि तो निकलेंगे वारंट, करनी पड़ेगी जेल यात्रा खगड़िया : क समय था जब गुरुजी विद्या बांटते थे. लेकिन आज इस काम के अलावे गुरुजी बच्चों के कल्याण के लिए आने वाली राशि को भी हजम करने लगे हैं. […]

वसूली के लिए सभी पर सर्टिफिकेट केस दर्ज

सर्टिफिकेट ऑफिसर ने जारी किये नोटिस
नहीं लौटायी राशि तो निकलेंगे वारंट, करनी पड़ेगी जेल यात्रा
खगड़िया : क समय था जब गुरुजी विद्या बांटते थे. लेकिन आज इस काम के अलावे गुरुजी बच्चों के कल्याण के लिए आने वाली राशि को भी हजम करने लगे हैं. वर्षों तक र्निविवाद रहकर बच्चों को सत्य के रास्ते पर चलने का ज्ञान बांटने वाले गुरुजी आज स्वयं रास्ते से भटकते नजर आ रहे हैं. हर रोज इनके साथ एक नया विवाद जुड़ रहा है. ऐसे कई शिक्षक हैं जिनपर पहले बच्चों के छात्रवृत्ति की राशि के गोलमाल के आरोप लगे हैं. वहीं, पोशाक राशि योजना, साइकिल योजना भी इससे अछूता नहीं रहा है.
इस योजना में भी कहीं कहीं से अनियमितता की बातें सामने आती रही हैं. एमडीएम योजना के लपेटे में तो दर्जनों गुरुजी आ चुके है. कई पर बच्चों के निवाले हजम करने यानि एमडीएम योजना में गड़बड़ी करने के आरोप हैं. अब एक और विवाद गुरुजी के साथ जुड़ गया है. शिक्षक से अभिकर्ता बने कई एचएम/प्रभारियों ने ऐसे कारनामे किए कि मजबूर होकर इनके विरुद्ध कड़े निर्णय लेने पड़े.
नोटिस जारी
भवन निर्माण की राशि गबन के आरोपित सभी चालीस एचएम को निलाम-पत्र शाखा द्वारा नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है. शाखा के प्रभारी पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने कहा कि उनके जवाब नहीं प्राप्त हुए हैं. जवाब प्राप्त होने के बाद उसकी समीक्षा की जाएगी. अगर जवाब अप्राप्त होता है तो स्मार-पत्र, फिर वारंट जारी करने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी.
जिले के कई विद्यालयों में अतिरिक्त भवन के निर्माण कराए जाने थे. ताकि बैठने में बच्चों को परेशानी न हो. निर्माण कराने की जिम्मेवारी विद्यालय के एचएम को दी गई. लेकिन कई विद्यालयों के एचएम ने निर्माण की राशि हजम कर ली. सूत्र के मुताबिक करीब तीन करोड़ रुपये का गबन 40 विद्यालयों के एचएम ने कर लिया है. उन्हें राशि विद्यालय के भवन का निर्माण कराने को दिया गया था. लेकिन राशि लेने के लंबे समय बाद भी उन्होंने भवन का निर्माण नहीं कराया है.
विभाग को नहीं लौटायी राशि
पहले तो ऐसे एचएम को निर्माण कराने को कहा गया. फिर राशि वापस करने के उन्हें आदेश दिए गए. जानकार बताते हैं कि उन्होंने न तो भवन का निर्माण कराया और न ही विभाग को राशि लौटायी. जिसके बाद उन सभी 40 प्रधानाध्यापकों से राशि वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस दर्ज किया गया.
प्रभाष कुमार 1037727
विभूति चौधरी 403741
नागेश्वरी कुमारी सिन्हा 1355990
आभा देवी 970728
रामानंद राम 544088
संजय कुमार 1037728
संतोष कुमार 1853735
इन पर हुए है केस दर्ज
नाम राशि
मनोज कुमार 998021
महेन्द्र दास 34292
राजेश शर्मा 301000
सुरेशचन्द्र यादव 446230
विजय कुमार 658983
भूषण कुमार सिंह 1049920
मनोज कुमार 786000
ब्रहमदेव सदा 1312400
रामसागर राम 800800
चन्द्रशेखर राम 1388647
सरिता देवी 601673
संतोष कुमार 633483
अखिलेश कुमार 615330
मनोज कुमार 1500931
चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह 1686895
नवीन कुमार 963200
प्रियंका देवी 753531
संजय कुमार 373956
गंगा सागर चौधरी 383564
दिनेशचन्द्र रजक 2048825
संजय कुमार 787919
ज्वाला प्रसाद वर्मा 1542080
कुलदीप दास 1544403
अजय कुमार 2298569
दिवाकर चौधरी 1290577
संजीव कुमार 1140000
संजय कुमार 937854
रंजीत कुमार 1399880
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें