37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एनपीआर व एनआरसी के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

बारसोई : सीएए, एनपीआर व एनआरसी के विरोध में सोमवार को बारसोई की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. सभी अपने-अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला तथा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया. मौन जुलूस पीडब्ल्यूडी मैदान से बारसोई की सड़कों का भ्रमण करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची. जहां सभी ने राष्ट्रपति के नाम […]

बारसोई : सीएए, एनपीआर व एनआरसी के विरोध में सोमवार को बारसोई की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. सभी अपने-अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला तथा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया. मौन जुलूस पीडब्ल्यूडी मैदान से बारसोई की सड़कों का भ्रमण करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची. जहां सभी ने राष्ट्रपति के नाम लिखें एक मांग पत्र को अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा तथा इसे राष्ट्रपति तक पहुंचा देने का अनुरोध किया.

उक्त तीनों कानून को वापस लेने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व सभी राजनीतिक दल के पदाधिकारीगण संयुक्त रूप से कर रहे थे. जबकि प्रदर्शन संविधान बचाओ, देश बचाओ मोर्चा बारसोई के बैनर तले किया गया. मौन जुलूस निकालने के पूर्व पीडब्ल्यूडी मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया.
जहां सभी ने बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की तथा उक्त तीनों कानून को काला कानून बताते हुए इसे वापस लेने को कहा. सभा की अध्यक्षता कांग्रेसी नेता नगीना प्रसाद यादव कर रहे थे. जबकि मंच का संचालन मौलाना रिजवानउल्लाह, मौलाना शमसुद्दीन संयुक्त रूप से कर रहे थे.
सभा में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के पूर्व शिक्षा मंत्री रामप्रकाश महतो, भाकपा माले के विधायक महबूब आलम रहे. इस अवसर पर मुख्य रूप से शौकत हुसैन, मो मुस्ताक उर्फ मिथुन, इशरत परवीन, ख्वाजा शाहिद, हाजी जफीर अहमद, दिलीप राय, शाह फैसल, दलित नेता विमल रविदास, दीनानाथ यादव, मो नैयर आलम, आफताब ताज, सुरेश चौधरी, इसरारउल हुदा, जूही महबूबा, मो यासीन, काजिम इरफानी, सैयद आलम उर्फ पिंकू आदि मुख्य रूप से शामिल थे.
संविधान बचाओ देश बचाओ रैली में भागीदारी के लिए लोगों का हुजूम रवाना
आबादपुर. नागरिकता संशोधन कानून के विरूद्ध पीडब्ल्यूडी मैदान बारसोई में आयोजित संविधान बचाओ देश बचाओ जन आक्रोश सभा में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित विभिन्न स्थानों से लोगों का हुजूम हाथों में तिरंगा थामे सोमवार की सुबह बारसोई की ओर रवाना हुआ.
मौके पर थाना क्षेत्र स्थित आबादपुर, लगुवा, बेलवा, धर्मपुर, बांसगांव, शिकारपुर, लगुवा-दासग्राम, शिवानंदपुर, नलसर, चापाखोर, हरनारोई आदि पंचायतों से हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग अपने-अपने हाथों में तख्ती लेकर जिसमें नो सीएए, नो एनआरसी लिखा हुआ था. उसे लेकर पीडब्ल्यूडी मैदान की ओर बढ़े. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से बाइक रैली भी निकाली गयी. जिसमें शामिल युवाओं ने तिरंगा लहराते हुए हिन्दू-मुस्लिम एकता का नारा बुलंद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें