33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बीडीओ,सीओ,थानाध्यक्ष ने साइकिल रैली में लिया भाग

फलका : बीडीओ रेखा कुमारी के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अधिकारियों द्वारा साइकिल रैली निकाली गयी. साइकिल रैली प्रखंड मुख्यालय से निकल कर फलका बाजार होते हुए सेंट्रल बैंक समीप पहुंच कर पुनः वापस प्रखंड मुख्यालय पहुंच रैली का समापन किया गया. रैली में बच्चों ने नारा लगाकर आमजनों को मानव श्रृंखला को […]

फलका : बीडीओ रेखा कुमारी के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अधिकारियों द्वारा साइकिल रैली निकाली गयी. साइकिल रैली प्रखंड मुख्यालय से निकल कर फलका बाजार होते हुए सेंट्रल बैंक समीप पहुंच कर पुनः वापस प्रखंड मुख्यालय पहुंच रैली का समापन किया गया. रैली में बच्चों ने नारा लगाकर आमजनों को मानव श्रृंखला को सफल बनाने के उद्देश्य से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया.

इस अवसर पर थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, सीओ रघुवंश कुमार, प्रभारी राजस्व पदाधिकारी आरिफ हुसैन, अंचल लिपिक जीवन रजक, रविशंकर कुमार, प्रधान लिपिक राजकुमार तांती, सहायक लिपिक गौतम मालाकार सहित अन्य पदादिकारी उपस्थित थे.
निकाली साइकिल रैली : बरारी. तीन किलोमीटर लम्बी छात्र-छात्राओं के साथ साइकिल रैली कला जत्था दल के साथ मानव शृंखला के नोडल पदाधिकारी सह जिला उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा, बीडीओ गनौर पासवान, प्रमुख माला कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर प्रखंड़ से रवाना किया.
पदाधिकारी के साथ श्री गुरूनानक कन्या प्लस उच्च विद्यालय की छात्रा एवं जागेश्वर उच्च विद्यालय के छात्र सैकड़ों की संख्या में साइकिल पर सवार बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष की अगुवाई में प्रखंड से निकलकर रेफरल अस्पताल चौक, आश्नम टोला, गांधी स्मृति भवन गुरूबाजार काढ़ागोला स्टेशन, बस स्टेण्ड, अम्बेडकर चौक, बरारी हाट होकर आदर्श मध्य विद्यालय गुरूबाजार में मानव शृंखला का अभ्यास किया गया. नोडल पदाधिकारी सह उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा ने सुखासन, दुर्गापुर आदि पंचायतों में मानव श्रृखला रूट में घर घर जाकर मानव शृंखला के महत्व से अवगत कराया.
मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, अरविन्द कुमार, सेक्टर अधिकारी कृष्णकांत चौधरी, प्रधानाघ्यापक राजेन्द्र राम, संतोष कुमार, मुख्तार, बीएओ रामरतन सिंह, सीओ अमरेन्द्र कुमार, पीओ रतन क़ुमार, रतनेश्वर तिवारी, अभय कुमार सहित काफी संख्या में छात्र व छात्रा सहित ग्रामीण मौजूद रहे.
डीएम व एसपी ने किया आह्वान : कदवा. प्रखंड मुख्यालय कदवा के प्रांगण में जागरूकता सभा का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी पूनम कुमारी, एसपी विकास कुमार, डीडीसी वर्षा सिंह के अलावा जिले एवं अनुमंडल तथा प्रखंड एवं अंचल के अलावा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डीएम पूनम ने जागरूकता सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शराबबंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ तथा जल जीवन हरियाली को लेकर आगामी 19 जनवरी को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के निर्देश पर सामाजिक कुर्तियों को मिटाने की दिशा में आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाना है.
एसपी ने कहा कि कदवा आगामी 19 जनवरी को आयोजित की जाने वाली मानव श्रृंखला में सबसे आगे रहेगा. यह जागरूकता सभा में देखने के लिए भीड़ मात्र से पता चलता है. मानव श्रृंखला को दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा.
विधि व्यवस्था पर पुलिस की पूरी निगरानी रहेगी. सभा को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रजनी गुप्ता, जिला पशुपालन पदाधिकारी कटिहार, जिला शिक्षा पदाधिकारी देवविन्द कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख परास कुमार राय, बीडीओ कदवा डॉ राकेश कुमार गुप्ता, उप प्रमुख सीता देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिजय कुमार दास, पूर्व प्रमुख रवि कुमार साह, मुखिया संघ अध्यक्ष अवधेश कुमार मेहता, पशुपालन पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, जीविका के बीपीएम नवीन कुमार, मुखिया सुलेखा देवी, सरपंच जुली मिश्रा, मुखिया संयुक्ता देवी आदि उपस्थित थे.
डीएम ने लोगों को 19 को आने का दिया न्योता : हसनगंज. जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में प्रस्तावित 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय हसनगंज में बुधवार को बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जागरुकता सभा व विशेष बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से डीएम पूनम, डीडीसी वर्षा सिंह, डायरेक्टर राम कुमार पोद्दार, एसडीओ नीरज कुमार सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
मानव शृंखला को सफल बनाने की अपील
कदवा. दहेज प्रथा, शराब बंदी एवं जल जीवन हरियाली को लेकर आगामी 19 जनवरी को आयोजित की जानेवाली मानव शृंखला को लेकर स्थानीय विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम का समर्थन करते हुए इसे सफल बनाने की अपील आमलोगों से किया है.
आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मनाव शृंखला को लेकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिजय कुमार दास, महिला मोर्चा की प्रखंड अध्यक्षा आशा सुमन, भाजपा नेत्री एवं अधिवक्ता अर्चना राय, भाकपा नेता विनोदानंद साह, पूर्व मुखिया सुमंत कुमार सिंह, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार मेहता, सरपंच पति दयानंद मिश्र, मुखिया पति सचिदानंद सिंह आदि ने सफल बनाने की अपील किया है.
आजमनगर में 30 किलोमीटर लंबी होगी मानव शृंखला
आजमनगर. आजमनगर में निर्धारित 30 किलोमीटर तक बनने वाली मानव श्रृंखला कड़ी निर्माण को लेकर डीएम पूनम की अध्यक्षता में आदर्श मध्य विद्यालय आजमनगर प्रांगण में विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जिसमें सभी विभाग के अधिकारी, कर्मी व दर्जनों जनप्रतिनिधि शामिल हुए. आयोजित कार्यशाला में एसपी विकास कुमार, डीडीसी वर्षा सिंह, एसडीओ पवन कुमार, बीडीओ अश्वनी कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार, सीडीपीओ पामेला टूडू, सीओ शंभूनाथ राम आदि दर्जनों जिला एवं प्रखंड स्तर के अधिकारियों ने संबोधन में 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला को सफल बनाने की अपील उपस्थित लोगों व जनप्रतिनिधियों से अपील की.
एसपी विकास कुमार, डीडीसी वर्षा सिंह, एसडीओ पवन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अश्वनी कुमार आदि पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नशा मुक्त बिहार, बाल विवाह मुक्त बिहार, दहेज प्रथा के विरुद्ध चलाये गये अभियान की चर्चा की.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें