27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

फरार होने के चक्कर में पेड़ से टकरा गयी तस्करों की सफारी

हादसे में घायल दो तस्करों का सदर अस्पताल में हो रहा इलाज कटिहार : गुप्त सूचना के आधार पर कोढ़ा थाना पुलिस ने आइटीबीपी कैंप के निकट वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 4 किलो 800 ग्राम सोने का बिस्कुट बरामद किया है. गिरफ्तार दो तस्करों का पुलिस अभिरक्षा में सदर […]

हादसे में घायल दो तस्करों का सदर अस्पताल में हो रहा इलाज

कटिहार : गुप्त सूचना के आधार पर कोढ़ा थाना पुलिस ने आइटीबीपी कैंप के निकट वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 4 किलो 800 ग्राम सोने का बिस्कुट बरामद किया है. गिरफ्तार दो तस्करों का पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज हो रहा है. कटिहार एसपी विकास कुमार ने गुरुवार प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोढ़ा पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार पासवान के नेतृत्व में शशि कुमार, सत्यानंद सिंह तथा सशस्त्र बल के साथ आइटीबीपी कैंप के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी क्रम में एक टाटा सफारी गाड़ी नंबर बीआर 01 पीएफ 5280 काफी तेजी से मरंगा पूर्णिया की ओर से पटना की ओर जा रही थी. प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी कर्मियों को देख कर गाड़ी में बैठे तस्कर व चालक फरार होने लगे.
गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी. इसी क्रम में गाड़ी पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना को देखते हुए पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे गाड़ी से तीन व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल भिजवाया. एसपी ने बताया कि तीनों घायल तस्कर सनी सिंह पिता हरिश्चंद्र सिंह शाहदरा गौरीचक, सुनील कुमार पिता सकलदेव सिंह भागवत नगर भूतनाथ रोड थाना अगमकुआं, कन्हैया सिंह पिता इंद्रदेव सिंह नुरुद्दीनपुर थाना खुसरूपुर जिला तीनों पटना को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें दो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
गाड़ी से बरामद हुए 29 सोने के बिस्कुट: एसपी ने बताया कि तस्कर कामाख्या से सोना लेकर पटना जा रहे थे. कुल 29 पीस सोने की बिस्किट कटिहार पुलिस ने बरामद की है. वाहन के चेकिंग के क्रम में गाड़ी के फूट रेस्ट सहित अन्य स्थानों से 4 किलो 800 ग्राम सोने की बिस्किट बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये बतायी जा रही है. एसपी के निर्देश पर बरामद सोने की जांच सर्राफा व्यवसायियों से करवा ली गयी है. इसमें सौ फीसदी शुद्ध सोने की बात कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें