27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

6900 लीटर केरोसिन जब्त दो लोग पुलिस के हत्थे चढ़े

कालाबाजारी . पश्चिम बंगाल से लाया जा रहा था केरोिसन कटिहार : नगर थाना क्षेत्र स्थित तीनगछिया में शुक्रवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर से कालाबाजारी के लिए लाया गया केरोसिन से भरे 25 ड्रम यानी 5000 लीटर केरोसिन समेत दो पिकअप भान को नगर थाना पुलिस […]

कालाबाजारी . पश्चिम बंगाल से लाया जा रहा था केरोिसन

कटिहार : नगर थाना क्षेत्र स्थित तीनगछिया में शुक्रवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर से कालाबाजारी के लिए लाया गया केरोसिन से भरे 25 ड्रम यानी 5000 लीटर केरोसिन समेत दो पिकअप भान को नगर थाना पुलिस ने जब्त किया है. इस मामले में केरोसिन माफिया सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया गया. इधर एसडीओ के नेतृत्व में पुलिस ने गिरफ्त में चढ़े आरोपित के घर पटेल चौक में भी छापेमारी की. पुलिस ने आरोपित के घर से 1900 लीटर और केरोसिन बरामद किया. सुनील कुमार पिता शिवशंकर साह केरोसिन का कालाबाजारी करता है.
वह पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर से दो पिकअप भान से केरोसिन लेकर कटिहार आ रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने तीनगछिया मार्केटिंग यार्ड के समीप दोनों वाहन को जब्त कर उसे गिरफ्तार कर थाने ले आयी और इसकी जानकारी एसडीओ नीरज कुमार को दी. एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ किशोर कुणाल नगर थाना पहुंचे तथा मामले में जांच शुरू की. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में तेल माफिया सुनील कुमार साह तथा दूसरा हरिबोल कुमार पिता रामचंद्र यादव लक्ष्मीपुर कुरेठा निवासी हैं. मामले की जानकारी मिलते ही
एसडीओ नीरज कुमार नगर थाने पहुंचे. इसके बाद नगर थाना पुलिस के साथ आरोपित के घर छापेमारी की. इस क्रम में सुनील साह के घर से करीब 1900 लीटर बिक्री के लिए रखे गये केरोसिन को पुलिस ने जब्त किया. केरोसिन सफेद रहने के कारण उसे पेट्रोल आदि में मिलाया जा सकता था. जांच की जा रही है कि कहीं मिलावट के उद्देश्य से तो तेल माफिया इस प्रकार का कारोबार नहीं कर रहे हैं. फिलहाल जिला प्रशासन मामले की जांच में जुटा है. इस बाबत सुनील साह, शंकर साह समेत आधा दर्जन तेल माफियाओं के विरुद्ध नगर बीडीओ किशोर कुणाल ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दो पिकअप भान में लदा था 5000 लीटर केराेसिन, गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर की छापेमारी
अभियुक्त के घर से बिक्री के लिए रखा 1900 लीटर केरोसिन भी जब्त
पुलिस जांच कर रही कि सफेद केरोसिन कहीं पेट्रोल आदि में िमलावट के लिए तो नहीं लाया गया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें