39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

वार्ड सदस्य ने दबाव बना कर ले लिया सादा चेक

भभुआ : चैनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत मझुई के ग्राम ककरीकुंडी में वार्ड सचिव पर दबाव बना कर वार्ड सदस्य ने सादा चेक ले लिया गया. लेकिन, वार्ड में नल जल योजना का अधूरा छोड़ दिया गया. उक्त आरोप लगाते हुए वार्ड सचिव द्वारा जिला प्रशासन को आवेदन देकर नल जल योजना का काम पूरा […]

भभुआ : चैनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत मझुई के ग्राम ककरीकुंडी में वार्ड सचिव पर दबाव बना कर वार्ड सदस्य ने सादा चेक ले लिया गया. लेकिन, वार्ड में नल जल योजना का अधूरा छोड़ दिया गया. उक्त आरोप लगाते हुए वार्ड सचिव द्वारा जिला प्रशासन को आवेदन देकर नल जल योजना का काम पूरा कराने की गुहार लगायी गयी है.
इधर, इस संबंध में जिला प्रशासन को दिये गये आवेदन का प्रारूप दिखाते हुए वार्ड सचिव वीरेंद्र पासी ने बताया कि वार्ड नंबर दो में नल-जल योजना का कार्य कराने को लेकर वार्ड सदस्य रमा देवी का पुत्र अवधेश राम ग्राम ककरीकुंडी मेरे दरवाजे पर चार पांच लोगों के साथ आकर दबाव बना कर सादा चेक पर हस्ताक्षर करा लिया गया.
इसके बाद वार्ड सदस्य के एक रिश्तेदार द्वारा नल जल योजना के कार्य को लेकर चार बार में कुल 13 लाख सात हजार 500 रुपये की निकासी भी कर ली गयी. लेकिन, उक्त राशि से कितना कार्य किया गया अथवा नहीं किया गया. इसकी जानकारी वार्ड सदस्य द्वारा पूछने पर भी नहीं दी गयी. जबकि वार्ड में नल जल योजना के काम में समरसेबल का बोरिंग कराया गया और फिर उसे अधूरा छोड़ दिया गया.
इसी तरह पूरे वार्ड में मात्र 10 घरों तक पाइप बिछाकर टोटी लगाकर छोड़ दिया गया. वार्ड में नल जल योजना का पानी किसी को नहीं मिल रहा है. इसे लेकर अब जिला प्रशासन को आवेदन देकर कार्रवाई करने तथा अधूरा काम को पूरा कराने को लिखा गया है. वार्ड सदस्य ने दबाव बनाकर ले लिया सादा चेक पर नल जल योजना का काम अधूरा छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें