36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कैमूर से बच्चे की चोरी कर दो लाख रुपये में बेचा, गोपालगंज से बरामद

चांद (कैमूर) : कैमूर जिले के चांद प्रखंड के किलनी गांव से गुरुवार की रात नौ बजे रामवचन यादव के घर शादी समारोह के दौरान उनकी सात माह की नाती को गांव की ही एक महिला ने चुरा कर एक बच्चा चोर गिरोह के हाथों बेच दिया. कुछ देर तक बच्चे के नहीं मिलने पर […]

चांद (कैमूर) : कैमूर जिले के चांद प्रखंड के किलनी गांव से गुरुवार की रात नौ बजे रामवचन यादव के घर शादी समारोह के दौरान उनकी सात माह की नाती को गांव की ही एक महिला ने चुरा कर एक बच्चा चोर गिरोह के हाथों बेच दिया. कुछ देर तक बच्चे के नहीं मिलने पर उसकी खोजबीन शुरू हुई और मामले की सूचना पुलिस को भी दी गयी. मामले की गंभीरता को समझते हुए एसडीपीओ भभुआ अजय प्रसाद ने टीम बना कर रात में ही कार्रवाई शुरू कर दी और 24 घंटे के अंदर चोरी हुए बच्चे को गोपालगंज से बरामद कर लिया गया. वहीं, बच्चे को खरीदनेवाले गिरोह के तीन सदस्यों को भी गोपालगंज में गिरफ्तार किया गया.

इसके अलावे किलनी गांव से बच्चा चोरी करनेवाली महिला आशा देवी व बच्चे को बेचवानेवाले किलनी गांव के राजू जायसवाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात किलनी गांव के रामवचन यादव की बेटी की शादी थी. उनके यहां चैनपुर के मझुई से बरात आयी थी. रात नौ बजे जब शादी की रस्म चल रही थी, तो उसी समय रामवचन यादव के बेटे मुन्ना यादव की पत्नी सुनीता देवी अपने इकलौते सात माह के बेटे को वहीं सुला कर शादी के कार्यक्रम में व्यस्त थी. इसी बीच गांव के ही सूरज यादव की पत्नी आशा देवी शादी समारोह में
कैमूर से बच्चे की…
पहुंची और बच्चे को उठा कर खेलाने लगी. वह बच्चे को खेलाते-खेलाते उसे लेकर गायब हो गयी. कुछ देर बाद जब बच्चे की खोजबीन शुरू हुई, तो अफरा-तफरी मच गयी. परिवार एवं गांव के लोग बच्चे के साथ-साथ आशा देवी को भी खोजने लगे. खोजबीन के दौरान आशा देवी गांव के पूरब काली स्थान के मंदिर के पास मिली. उससे जब बच्चे के बारे में परिवारवालों ने पूछा, तो उसने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया. परिवारवालों ने तत्काल इसकी सूचना चांद थाने को दी और घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए आशा देवी के ऊपर संदेह जताया. पुलिस ने आशा देवी को चांद थाने लाकर उससे सख्ती से पूछताछ की,
तो उसने बताया कि वह गांव के ही राजू जायसवाल के कहने पर बच्चे की चोरी की और उसे दो लाख रुपये में रात में ही चारपहिया वाहन से आये कुछ लोगों के हाथों बेच दिया. बच्चे को चुरा कर देने के एवज में उसे 50 हजार रुपये भी राजू जायसवाल ने दिया था, जिसे वह भूसा के ढेर में छुपा दी है. हालांकि, पुलिस द्वारा जब भूसा के ढेर को खंगाला गया, तो रुपये नहीं मिले. पुलिस ने तत्काल राजू जायसवाल को भी हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ शुरू की. राजू जायसवाल व आशा देवी पुलिस को पूछताछ में लगातार बरगलाते रहे. लेकिन, रात में ही चांद थाने पहुंचे एसडीपीओ भभुआ अजय प्रसाद ने दोनों से सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में पुलिस को जब कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे, तो पता चला कि बच्चे को गोपालगंज के रहनेवाले शैलेश पांडेय के हाथों बेचा गया है.
कैमूर के चांद प्रखंड िस्थत किलनी गांव की घटना
गांव की ही एक महिला ने शादी समारोह के दौरान की बच्चे की चोरी
पुलिस ने मामले में महिला समेत पांच लोगों को किया गिरफ्तार
पुिलस की चौकसी से जगह बदल रहे थे अपहर्ता
पुलिस की जांच में जब गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र निवासी शैलेश पांडेय के हाथों बच्चे को बेचे जाने का मामला सामने आया, तो एसडीपीओ भभुआ अजय प्रसाद ने तत्काल गोपालगंज पुलिस से संपर्क किया और शैलेश पांडेय की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू करवा दी. कैमूर पुलिस को जो भी जानकारी मिलती वह गोपालगंज पुलिस से संपर्क कर उसे बताती और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जाती. इधर, पुलिस के चंगुल से बचने के लिए शैलेश पांडेय अपने सहयोगियों के साथ बच्चे को लेकर लगातार जगह बदल रहे थे. पकड़े जाने के डर से शैलेश पांडेय बच्चे को लेकर यूपी के गोरखपुर पहुंच गये.
इधर, गोपालगंज पुलिस शैलेश को पकड़ने के फिराक में लगी हुई थी. शुक्रवार की शाम तीन बजे गोपालगंज पुलिस ने कैमूर पुलिस की सूचना के आधार पर शैलेश पांडेय सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया. अगवा सात माह के बच्चे को लगातार घुमाये जाने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गयी, जिससे उसे गोपालगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिसिया पूछताछ में यह पता चला कि गोपालगंज के रहनेवाले शैलेश पांडेय को कोई बच्चा नहीं है. इसलिए उन्होंने किलनी के राजू जायसवाल से संपर्क किया और बच्चे की चोरी कर देने की
पुिलस की चौकसी से…
बात तय हुई थी. इसके एवज में शैलेश पांडेय ने राजू जायसवाल को दो लाख रुपया देने का वादा किया था. तय सौदे के मुताबिक राजू जायसवाल ने आशा देवी से बच्चे की चोरी करायी. रात में ही शैलेश पांडेय किलनी गांव पहुंचे और चुराये गये बच्चे को लेकर गोपालगंज चले गये. इधर, बच्चे को गोपालगंज ले जाने की सूचना मिलते ही एसडीपीओ भभुआ अजय प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम चोरी गये बच्चे के परिजनों के साथ गोपालगंज रवाना हो गयी है.
इधर, एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि चोरी किये गये बच्चे को गोपालगंज पुलिस की मदद से बरामद कर लिया गया है. वहीं, मामले में बच्चे को चुरानेवाली महिला सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.
मुंडन के लिए देवघर जा रहे पांच लोगों की मौत
चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र के विशनपुर के समीप हुआ हादसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें