31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

फॉरेस्टर अपहरण : घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

भभुआ कार्यालय : अधौरा के करर चेकपोस्ट से अपहरण किये गये फॉरेस्टर सुरेश रज्जक के मामले में अपहर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिला है़ अपहर्ताओं ने फिरौती आठ लाख रुपये की मांग की है़ हालांक पुलिस घटना के बाद से लगातार अपहर्ताओं की तलाश कर रही है, लेकिन 48 घंटे बीतने के बाद भी कोई […]

भभुआ कार्यालय : अधौरा के करर चेकपोस्ट से अपहरण किये गये फॉरेस्टर सुरेश रज्जक के मामले में अपहर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिला है़ अपहर्ताओं ने फिरौती आठ लाख रुपये की मांग की है़ हालांक पुलिस घटना के बाद से लगातार अपहर्ताओं की तलाश कर रही है, लेकिन 48 घंटे बीतने के बाद भी कोई सफलता हाथ नहीं लग पायी है. से घटा कर चार लाख कर दी है. वहीं, फॉरेस्टर के परिजनों का कहना है कि पुलिस किसी तरह उन्हें छुड़ा कर सकुशल वापस लाये. उन्हेें काफी डर लग रहा है़
दरअसल, अपहृत फॉरेस्टर सुरेश रज्जक के ही मोबाइल से अपहर्ताओं ने फोन कर फिरौती की मांग की थी. उनके बेटे को फोन आया था. दरअसल उनका बेटा ही बार-बार फोन कर रहा था. इस पर अपहरणकर्ताओं ने फोन उठा कर उससे बात की और फिरौती रकम आठ िदनों के अंदर भिजवाने के लिए कहा. वहीं, पुलिस घटना के बाद से सघन छापेमारी तो कर रही है, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.
अपहर्ताओं ने फॉरेस्टर के बेटे को धमकी भी दी है कि अगर इस बाबद पुलिस को बताया तो वे उनके पिता को मार देंगे. इससे परिवार के लोग सहमे हुए हैं.
इस संबंध में एसडीपीओ अजय प्रसाद ने कहा कि जांच चल रही है. कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही छापेमारी भी चल रही है.
वहीं, मंगलवार की शाम कैमूर एसपी के प्रभार में बक्सर के एसपी राकेश कुमार भभुआ पहुंचे और अपहरणकांड से जुड़े कई
लोगों से पूछताछ की. साथ ही अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश देकर देर रात वापस बक्सर लौट गये. वहीं, पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें