केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: अब जम्मू से श्रीनगर के बीच हवाई मार्ग से जाएंगे जवा..
छत्तीसगढ़ : CRPF और नक्सलियों के बीच सुकमा में मुठभेड़, एक जवान घायल
खरसावां : खरसावां के आकर्षिणी मंदिर के पास बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे बाइक फिसल कर सड़क किनारे स्थित नहर में जा गिरी. इससे गम्हरिया के मीरुडीह निवासी विष्णु कर्मकार की बेटी पिंकी कर्मकार (7) की मौत हो गयी.
खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव ने सोमवार को खरसावां लैंपस स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र का मुआयना किया. इस दौरान केंद्र पर ताला लटक रहा था. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से धान अधिप्राप्ति केंद्र का संचालन सही ढंग से नहीं होने की शिकायत मिल रही थी. इसी के मद्देनजर वह केंद्र का मुआयना करने आये थे.
खरसावां-सीनी मार्ग पर रायडीह पुलिया के पास रविवार की रात एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे सोना नदी में जा गिरी. इसमें बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, बाइक पर बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक राजेंद्र रजक उर्फ गोपी (24) कांड्रा फुटबॉल मैदान के पास का रहने वाला है. गंभीर रूप से घायल युवक राजा सरदार (23), पिता उर्द्धव सरदार मूल रूप से खरसावां के संतारी गांव का रहने वाला है.
सरायकेला अंचल के ईटाकुदर पंचायत अंर्तगत बुंडु व रांगाडीह मौजा में नगर पंचायत का प्रस्तावित कचरा निष्पादन प्लांट के विरोध में पंचायत स्तरीय आमसभा का आयोजन किया गया. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय झामुमो विधायक सह पूर्व मंत्री चंपाई सोरेन उपस्थित थे. आमसभा में चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा, बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाडंगी ने भी कचरा प्लांट के बहाने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा
खरसावां : खरसावां पंचायत सचिवालय परिसर में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. सीएसआर के तहत स्कूल के करीब डेढ़ सौ लोगों को कंबल दिया गया. पंचायत सचिवालय में आयोजित सादा समारोह में श्री सीमेंट लिमिटेड के डजीएम आरके सिंह, प्रबंधक बीके त्रिपाठी, खरसावां पंचायत की मुखिया मंजू बोदरा व पंचायत समिति सदस्य जीतवाहन मंडल ने स्कूल बैग का वितरण किया.
गम्हरिया प्रखंड के सालडीह व मुड़िया मौजा स्थित एएमएल स्टील कंपनी का अधिग्रहण इंसोलवेंसी प्रोफेशनल्स एलएलपी ने कर लिया. शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस उपाधीक्षक चंदन कुमार वत्स, दंडाधिकारी शैलेश कुमार व बैंक अधिकारियों की उपस्थिति में एएमएल कंपनी पर दखल दिलायी गयी.
श्री श्याम रंग रंगीला बसंत ऋतु महोत्सव को लेकर भव्य निशान एवं शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें भक्तों का रेला उमड़ पड़ा. स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर से निशान यात्रा निकाली गयी जो पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए उत्सव स्थल बिरसा स्टेडियम तक पहुंचकर समाप्त हुई. निशान यात्रा में भक्त हाथ में पीले झंडे लेकर शोभा यात्रा में शामिल हुए और खाटू श्याम के प्रति अपनी श्रद्धा को दर्शाया.
चांडिल : दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा प्रमंडल के चांडिल रेलवे जंक्शन के ट्रैक्शन रेलवे ऑफिस में बुधवार कि रात करीब डेढ़ बजे के करीब 20 से 25 की संख्या में हाथ में पिस्तौल व चाकू लेकर पहुंचे नकाबपोश डकैतों ने चांडिल रेलवे कर्मचारियों को बंधक बना कर ऑफिस में रखे करीब 14–15 क्विंटल कॉ‚पर के बंडल सहित लाखों की संपत्ति लूट कर चले गये.