रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में मंगलवार को सरायकेला मॉब लिंचिंग के शिकार मो तबरेज अंसारी की हत्या के आरोपियों की अोर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई हुई.
जी इटीसी बॉलीवुड पर प्रसारित हो रहे बच्चों के रियलिटी डांस शो इंडियाज टैलेंट फाइट में सरायकेला के सीनी की रीत महापात्रा ने क्वालीफाई किया है. 14 व 21 दिसंबर की रात 12.30 में जी इटीसी बॉलीवुड चैनल पर इंडियाज टैलेंट फाइट शो में रीत महापात्र के डांस का प्रसारण होगा. इस डांस शो के जज पॉल मार्शल हैं.