खूंटी : बिरसा कॉलेज परिसर स्थित महिला छात्रावास के बाहर डस्टबीन में गुरुवार को एक नवजात का शव मिला़ सुबह जब नगर पंचायत के सफाईकर्मी डस्टबीन से कचरा उठाने के लिए पहुंचे तो उन्होंने नवजात का शव देखा. इसकी सूचना उन्होंने तत्काल नगर पंचायत को दी
पिपरवार में नाबालिग बच्चियों की मौत से आक्रोश पिपरवार : दो नाबालिग बच्चियों की मौत के बाद पिपरवार में लोग आंदोलित हैं. सैकड़ों की संख्या में एक साथ तीन स्थानों पर लोग आंदोलनरत हैं. भीड़ का एक हिस्सा पिपरवार थाना के समक्ष नारेबाजी व पत्थरबाजी कर रहा था. तो दूसरा हिस्सा घूम-घूम कर बाजार व दुकानें बंद करा रहा था. वहीं तीसरा हिस्सा बचरा अस्पताल में जुटा था. इसमें अधिकतर महिलाएं थीं.
आड़ीडीह में बाइक व साइकिल में टक्कर खूंटी : खूंटी-तमाड़ पथ पर गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में रूताडीह निवासी कोंता हस्सा की मौत हो गयी. जबकि छह लोग घायल हो गये. इनमें सुइल हस्सा, रामलाल सिंह हस्सा, कालो मुंडा, सिमोन हस्सा सहित दो अन्य शामिल हैं.
पिपरवार : लकड़ी चुनने निकटवर्ती जंगल गये थाना क्षेत्र के टीएच कॉलोनी बचरा के तीन बच्चे गायब हो गये हैं. मामले की जानकारी परिजनों ने शाम में पिपरवार पुलिस को दे दी है.
रांची : खूंटी के डॉ राजेश कुमार गंझू की आयुर्वेदिक एंटी रैबीज दवा को पांच दिसंबर को पेटेंट मिला है. डॉ गंझू ने यह दवा इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) के साथ मिल कर डेवलप की है़ यह दवा रैबीज, जापानी बुखार व डेंगू में प्रभावकारी है. अभी यह दवा बाजार में उपलब्ध नहीं है. डॉ गंझू ने प्रभात खबर को बताया कि जल्द ही यह दवा बाजार में उपलब्ध करायी जायेगी.
बड़कागांव, सिमरिया व कांके विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. पिपरवार थाना क्षेत्र से जुड़े 33 मतदान केंद्रों के लिए श्रमिक क्लब बचरा, मवि भगवान टोला किचटो, मवि कल्याणपुर व उउवि बेंती में बनाये गये कलस्टरों के अलावा खलारी थाना क्षेत्र के मवि राय में कांके विधानसभा से संबद्ध 11 मतदान केंद्रों के
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी जीके त्रिवेदी ने बुधवार को सिल्ली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन मास्टर से स्टेशन पर ट्रेन के ऑपरेशन सिस्टम की जांच की.