पटना अधिवेशन में यशवंत सिन्हा ने किया भाजपा छोड़ने का ऐलान
जामताड़ा : मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. लेकिन यह योजना पदाधिकारियों की उदासीनता की भेंट चढ़ गया है. स्थिति यह है कि अब तक इस योजना का लाभ लेने के लिए आये 51 आवेदन प्रमाण पत्र के अभाव में टेबुल पर ही अटका पड़ा है. योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक के पास जाति,
जामताड़ा : सदर अस्पताल स्थित सीएस कार्यालय सभागार में सहिया प्रशिक्षण बुधवार को जारी रहा. दूसरे दिन जामताड़ा व नारायणपुर के सभी सहिया ने भाग लिया़ मौके पर प्रशिक्षक डीपीसी पंकज कुमार व आशीष मिश्रा ने सहिया को कई जानकारी दी. डीपीसी श्री कुमार ने कहा कि गांव में अति जोखिम वाले शिशुओं की पहचान, रेफरल एवं अनुश्रवण का कार्य सहिया को करनी है. सहिया अपने क्षेत्र के अधिक जान जोखिम वाले बच्चों को चिह्नित कर सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू में भर्ती करायें. कहा शून्य से 28 दिनों के नवजात शिशुओं को मृत्यु का खतरा सबसे ज्यादा होता है. इसलिए इस नाजुक समय के दौरान शिशु के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत
जामताड़ा : डीएवी स्कूल जामताड़ा में एनसीसी के 36, झारखंड बटालियन, धनबाद द्वारा चयन प्रक्रिया शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 13 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उनकी दौड़ एवं शरीर सौष्ठव के आधार पर कुल 50 कैडेटों को चुना गया. ये कैडेट पहली बार एनसीसी में निबंधित होंगे एवं आगामी जून माह में आइएसएम, धनबाद में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. बटालियन की ओर से हवलदार ओमप्रकाश गुरुंग और हवलदार श्रवण क्षेत्री पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे.
जामताड़ा : सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लाखों खर्च कर परियोजनाएं शुरू तो करती है, लेकिन उन परियोजनाओं का लाभ जानकारी के अभाव में किसानों को नहीं मिलता है. कुंडहित प्रखंड में किसानों से जुड़ी योजनाओं को जानकारी देने के लिए कृषि सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया, लेकिन किसान जानकारी के अभाव में इसका लाभ उठा नहीं पा रहे हैं. बता दें कि सरकार ने कृषि सिंगल विंडो सिस्टम को चालू करने के लिए एनजीओ के साथ करार किया है.
जामताड़ा : नगर निकाय चुनाव के बाद ही प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गये हैं. कटंकी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में जामताड़ा व मिहिजाम नगर निकाय चुनाव की मतगणना होगी़ मतगणना 20 अप्रैल की सुबह सात बजे से शुरू होगी़ इसके लिए सभी मतगणना कर्मी काे प्रात: पांच बजे ही रेंडमाइजेशन होगा़ जबकि छह बजे रिपोर्टिंग की जायेगी़ जामताड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के मतगणना के लिए कुल 14-14 टेबुल बनाये गये हैं. जबकि वार्ड प्रत्याशियों के लिए 11 टेबुल बनाये गये हैं.
जामताड़ा : नाला थाना क्षेत्र में अवैध बालू ट्रकों के संचालन पर रोक नहीं लग पा रहा है. मंगलवार की रात्रि को नाला पुलिस की गस्ती दल ने बालू लदे एक ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी है. सूचना पाकर जिला सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन ने नाला थाना पहुंच कर जब्त ट्रकों के चालक से चालान की मांग की तो चालान भी नहीं मिला. जिला सहायक खनन पदाधिकारी श्री हरिजन ने कहा कि ट्रक में एक हजार सीएफटी बालू लदा था. चालक से पूछने पर कहा कि वे बिहार के सहरसा के रहनेवाले हैं.
जामताड़ा : ग्राम स्वराज अभियान के तहत समाहरणाल स्थित एसजीएसवाइ हॉल में स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन का किया गया. इस दौरान कार्यक्रम का उदघाटन डीसी आदित्य कुमार आनंद, एसपी डॉ जया राय, एसडीओ नवीन कुमार, डीइओ नारायण प्रसाद विश्वास, डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया़. कार्यक्रम के दौरान सेविकाओं को अपने आंगनबाड़ी केंद्र में हैंडवाॅश धुलाई के लिए बाल्टी का वितरण किया गया़ मौके पर डीसी श्री आनंद ने कहा कि सेविका आंगनबाड़ी केंद्र में साफ-सफाई रखें ओर दिये गये बाल्टी में पानी उपलब्ध करा कर बच्चों का हाथ धुलाई करायें. कहा आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे-छोटे बच्चें होते हैं