झुमरा और पारसनाथ पहाड़ पर पवन ऊर्जा के उत्पादन के लिए जरूरी सर्वेक्षण हो चुका है. सर्वेक्षण के अनुसार उक्त दोनों स्थानों पर वायु वेग की उपलब्धता को देखते हुए पवन चक्की स्थापित करने के लिए इरेडा (इंडियन रिन्यूएवल एनर्जी डेवलपमेंट ऑथोरिटी) ने तकनीकी स्वीकृति दे दी है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल व एसपी कार्तिक एस की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के प्रशासनिक तैयारियों को लेकर बैठक हुई. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में डीसी ने कहा : चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी को अलर्ट मोड में रह कर कार्य करें.
बोकारो : सरकार के अपर सचिव रमाकांत सिंह ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मुख्यमंत्री जनसंवाद की साप्ताहिक समीक्षा की. इसमें बोकारो जिला से एक मामला आया. मामला चास के वार्ड नं 19 के निवासी ललटू परेरा का था. उनकी शिकायत थी कि उनके ऊपर एचटी तार गिरा.
टंकी से बीते चार दिनों से हजारों लीटर पेयजल की बर्बादी हो रही है. 10 लाख लीटर की क्षमता वाले इस टंकी से निगम क्षेत्र के कई वार्डों में पेयजल की सप्लाई की जाती है. पानी बहने की वजह से आसपास के मुहल्लों में जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. निगम के अधिकारियों व कर्मियों की निगरानी नहीं होने की वजह से यह बर्बादी जारी है. निगम के एक कर्मी ने बताया कि ओवरफ्लो होने के कारण टंकी से पानी गिर रहा है.
चास स्थित रामरुद्र प्लस टू हाइ स्कूल की तस्वीर बदलने वाली है. आने वाले कुछ माह में यह स्कूल किसी प्राइवेट स्कूल की तरह संसाधनों से लैस हो जायेगा. रामरुद्र स्कूल को जिला के मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए डीसी मृत्युंजय कुमार प्रयासरत है. इसके लिए उन्होंने डीसी सेल के पदाधिकारियों को इसके कार्य में लगाया है.
गोमिया प्रखंड अंतर्गत साडम बाजार टांड मे भाकपा माले गोमिया प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा नदी से बालू उठाव रोकने के विरोध में मजदूरों ने जुलूस निकालकर विरोध जताया. जुलूस में मजदूरों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की. जुलूस पुरा साडम बाजार भ्रमण करते हुए होसिर अवस्थित सुभाष चौक पहुंचा. जहां, जुलूस सभा में परिवर्तित हो गया.
बोकारो : भगवान बिरसा मुंडा को अपमानित कर भाजपा राजनीति की रोटी सेंक रही है. एक ओर भगवान बिरसा के नाम पर संग्रहालय व मूर्ति बनाने के लिए गांव-गांव से मिट्टी एकत्रित की जा रही है, वहीं दूसरी ओर भगवान की तस्वीर के सामने भाजपा के जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन के अधिकारी जूता पहन कर चेहरा चमकाते हैं.
बोकारो : स्थानीय न्यायालय के अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय जनार्दन सिंह की अदालत ने दोहरे हत्याकांड में आंबेडकर चौक झोंपड़ी निवासी भुजा दुकानदार पितांबर यादव (42 वर्ष) को सोमवार को आजीवन सश्रम कारावास व 25 हजार रुपये जुर्माना की सजा दी है. सेक्टर 12 बी के आंबेडकर चौक के निकट सैलून व राशन दुकान चलाने वाले दो दुकानदार (दिलीप ठाकुर व जयंत कुमार दत्ता) की हत्या में स्थानीय न्यायालय ने मुजरिम को गुरुवार को दोषी करार दिया था.