तेलीडीह रोड अब धीरे-धीरे बाजार का रूप ले रहा है. तेलीडीह रोड के करीब दो किमी क्षेत्र में सैकड़ों दुकानें संचालित हैं. लेकिन क्षेत्र में निगम की ओर से शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है. इस कारण दुकानदारों में निगम के प्रति आक्रोश हैं. दुकानदारों का कहना है कि तेलीडीह रोड बाजार पूरी तरह से निगम के अधीन आता है. तेलीडीह मोड़ से बांधगोड़ा साइड के नेहाल चौक तक छोटी-बड़ी सैकड़ों दुकानें संचालित हैं.
मेयर भोलू पासवान व पार्षद पति सह कांग्रेस नेता अमर स्वर्णकार के विवाद में सोमवार को दूसरे दिन भी 12 बजे तक गतिरोध जारी रहा. मेयर सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पार्षद पति के सैकड़ों समर्थक सुबह से ही चास थाना में जुट गये. इसके बाद चास पुलिस ने दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर मेयर के अलावा अभिजीत मोदक व कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनोज राय को बोकारो न्यायालय में पेशी के बाद चास मंडल कारा भेज दिया.
चास नगर निगम क्षेत्र को साजिश के तहत अशांत करने की कोशिश की जा रही है. इसे किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. गणतंत्र दिवस के दूसरे दिन ऐसी घटना दु:खद है. इसमें प्रशासन का रवैया संदिग्ध है. खुफिया विभाग पर बोकारो में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं.
गोमिया : बोकारो जिला की पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली बिहारी माझी उर्फ बिहारी महतो उर्फ बाबूलाल मरांडी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि बिहारी एक करोड़ रुपये के इनामी माओवादी दुर्योधन महतो उर्फ मिथिलेश सिंह दस्ते का सदस्य है. वह दुर्योधन महतो दस्ता के साथ चलने वाला नक्सली है.
बोकारो : चास के मेयर भोलू पासवान को जेल भेज दिया गया है. वहीं, कांग्रेस नेता मनोज राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. मारपीट के एक मामले में दोनों नेताओं पर सोमवार को यह कार्रवाई की गयी.
चास : रविवार को भोलूर बांध में हाइटेक अमृत पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम के दिन मेयर समर्थकों और स्थानीय पार्षद समर्थकों में जम कर मारपीट हुई. स्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. खूब लात-घूंसे चले, बांस-लाठी चली. हथियार भी चमकाये गये.
रविवार को भोलूर बांध में हाइटेक अमृत पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मेयर समर्थकों और स्थानीय पार्षद समर्थकों में जम कर मारपीट हुई. कार्यक्रम स्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
बोकारो : बैंकों को निजी हाथों में देने की दिशा में सरकार काम कर रही है. यह देश के विकास व आम लोगों के लिए खतरे की घंटी है. बैंकों को बचाने के लिए संघर्ष करना होगा. यह बात फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियंस के अखिल भारतीय महासचिव सह बैंक ऑफ इंडिया इम्प्लाइज यूनियन - झारखंड के महासचिव दिनेश झा ललन ने कही. रविवार को सेक्टर 03 स्थित लायंस क्लब में बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन बोकारो का जिला सम्मेलन हुआ. श्री ललन बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.