29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड विस चुनाव : दो माह के अंदर 20 विस सीटों पर जुड़े 72 हजार से अधिक नये वोटर्स

– दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए 7 दिसंबर को होनेवाले मतदान में करेंगे वोट रांची : सात दिसंबर को दूसरे चऱण में 20 सीटों के लिए होनेवाले मतदान में 72,670 ऐसे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनके नाम 12 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित मतदाता सूची के उपरांत मतदाता सूची में दर्ज किया […]

– दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए 7 दिसंबर को होनेवाले मतदान में करेंगे वोट

रांची : सात दिसंबर को दूसरे चऱण में 20 सीटों के लिए होनेवाले मतदान में 72,670 ऐसे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनके नाम 12 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित मतदाता सूची के उपरांत मतदाता सूची में दर्ज किया गया है. इस तरह 12 अक्टूबर के बाद दो माह के अंदर पुरुष मतदाताओं की संख्या में 29,575, महिला मतदाताओं की संख्या में 43,072 औऱ थर्ड जेंडर के मतदाताओं में 23 की बढ़ोत्तरी हुई है.

ज्ञात हो कि 12 अक्टूबर को प्रकाशित मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 47,52,368 थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 48,25,038 हो गयी है. इसके तहत पुरुष मतदाताओं की संख्या 24,01,936 से बढ़कर 24,31,511 औऱ महिला मतदाताओं की संख्या 23,50,365 से बढ़कर 23,93,437 और थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 67 से बढ़कर 90 हो गयी है.

किस विधानसभा क्षेत्र में कितने बढ़े मतदाता

अगर विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से मतदाताओं की संख्या में हुए इजाफे की बात करें तो बहरागोड़ा में 1463, घाटशिला में 2,795, पोटका में 3,802, जुगसलाई में 4,139, जमशेदपुर पूर्व में 4,007, जमशेदपुर पश्चिम में 8,963, सरायकेला में 8,781, खरसावां में 3,947, चाईबासा में 1,077, मझगांव में 1,810, जगन्नाथपुर में 539, मनोहरपुर में 1,582, चक्रधरपुर में 1,718, तमाड़ में 2,593, मांडर में 11,183, तोरपा में 1,239, खूंटी में 2,159, सिसई में 4,162, सिमडेगा में 3,390 और कोलेबिरा में 3,331 मतदाताओं ने 12 अक्टूबर 2019 के बाद मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है.

18-19 साल के भी बढ़ गये 23,542 मतदाता

12 अक्टूबर 2019 को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशित होने के बाद 18-19 साल के 23,542 मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया है. इनमें 11,056 पुरुष, 12,479 महिला और थर्ड जेंडर के सात मतदाता शामिल हैं. 12 अक्टूबर को प्रकाशित मतदाता सूची में 18-19 साल के मतदाताओं की कुल संख्या 86,528 थी, जो अब बढ़कर 1,10,070 हो चुकी है. इसके तहत पुरुष मतदाताओं की संख्या 47,148 से बढ़कर 58,204 महिला मतदाताओं की संख्या 39,378 से बढ़कर 51,857 और थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या दो से बढ़कर नौ हो गयी है.

कहां कितने बढ़े 18-19 साल के मतदाता

12 अक्टूबर को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के उपरांत बहरागोड़ा में 1,113 , घाटशिला में 1,068, पोटका में 1,596, जुगसलाई में 1,812, जमशेदपुर पूर्व में 926, जमशेदपुर पश्चिम में 1,686, सरायकेला में 2,497, खरसावां में 1,485, चाईबासा में 400, मझगांव में 627, जगन्नाथपुर में 248, मनोहरपुर में 288, चक्रधरपुर में 513, तमाड़ में 1,237, मांडर में 3,636, तोरपा में 416, खूंटी में 580, सिसई में 1,248, सिमडेगा में 1,107 और कोलेबिरा में 1,054 मतदाताओं (18-19 साल के) के नाम मतदाता सूची में दर्ज किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें