38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जिस जगह की पहली महिला MLA थीं प्रियंका चोपड़ा की नानी, वहां अब सीएम रघुवर का राज, जानें उस विस क्षेत्र का लेखा-जोखा

संजीव भारद्वाज कुल वोटर 300450 पुरुष वोटर 156469 महिला वोटर 143981 जमशेदपुर : पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा सीट राज्य की प्रतिष्ठित सीट बन चुकी है. यहां से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनाव लड़ रहे हैं. 1995 से लगातार पांच चुनाव जीत कर रघुवर दास जहां अपने विधायक कार्यकाल का सिल्वर जुबली वर्ष […]

संजीव भारद्वाज
कुल वोटर
300450
पुरुष वोटर
156469
महिला वोटर
143981
जमशेदपुर : पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा सीट राज्य की प्रतिष्ठित सीट बन चुकी है. यहां से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनाव लड़ रहे हैं. 1995 से लगातार पांच चुनाव जीत कर रघुवर दास जहां अपने विधायक कार्यकाल का सिल्वर जुबली वर्ष मना रहे हैं, वहीं उनकी लगातार छठी जीत काे राेकने के लिए महागठबंधन सभी तरह की जुगत भिड़ा रहा है. 1967 में सीटाें का परिसीमन हुआ ताे जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस पार्टी की पहली महिला विधायक सिने स्टार प्रियंका चाेपड़ा की नानी मधु ज्योत्स्ना अखाैरी बनीं थीं.
1967 से 2014 तक हुए 12 चुनाव में इस सीट से आठ बार भाजपा (लगातार छह बार) ने कब्जा जमाया, जबकि कांग्रेस-सीपीआइ 2-2 बार जीत हासिल कर सकी. 1969 आैर 1972 में सीपीआइ के केदार दास, 1977 में जनता पार्टी के दीनानाथ पांडेय, 1980 में भाजपा से दीनानाथ पांडेय जीते, 1985 में कांग्रेस के डी नरीमन, 1990 में दीनानाथ पांडेय जीते. 1995 से 2014 तक के पांच चुनाव में रघुवर दास ने लगातार जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाया.
घर-घर पहुंचाना है विकास : रघुवर दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जनता ने उन्हें सेवा का माैका दिया है. इसलिए घर-घर विकास पहुंचाना है. पूर्वी की जनता की हर जरूरत को पूरा करना उनकी जिम्मेदारी है. पूर्वी विधानसभा की हर बस्ती का स्वरूप शहर जैसा बने. पाइपलाइन से पानी, हर गली-मुहल्ला में स्ट्रीट लाइट हाेगी. हर मुहल्ला में खेल मैदान आैर बुजुर्गाें के लिए पार्क बनाये जायेंगे.
तीन महत्वपूर्ण कार्य जाे हुए
1. पाइप लाइन से जलापूर्ति आरंभ
2. सिदगाेड़ा में सब स्टेशन प्रारंभ
3. क्षेत्र में सभी स्कूलाें में भवन
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हो सके
1. जलापूर्ति की कई याेजना अधूरी
2. सुवर्णरेखा नदी पर सिग्नेचर ब्रिज
3. महिला काैशल विकास केंद्र नहीं बना
पिछले तीन चुनाव का रिकाॅर्ड
2005
जीते : रघुवर दास, भाजपा
प्राप्त मत : 65136
हारे : रामाश्रय प्रसाद, कांग्रेस
प्राप्त मत : 46716
तीसरे स्थान : इंद्रजीत सिंह कालरा, राजद
प्राप्त मत : 2567
2009
जीते :रघुवर दास, भाजपा
प्राप्त मत : 56165
हारे : अभय सिंह, झाविमो
प्राप्त मत : 33202
तीसरे स्थान : आनंद बिहारी दुबे, निर्दलीय
प्राप्त मत : 10944
2014
जीते : रघुवर दास, भाजपा
प्राप्त मत : 103427
हारे : आनंद बिहारी दुबे, कांग्रेस
प्राप्त मत : 33270
तीसरे स्थान : अभय सिंह, झाविमो
प्राप्त मत : 20815
घोषणाएं पूरी नहीं हुईं : आनंद बिहारी दुबे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें