31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : सरयू, बड़कुंवर, दुष्यंत, महेश और अमित पर गिरी गाज, भाजपा से छह साल के लिए निष्कासित

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने की कार्रवाई रांची : प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़नेवालों को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसमें मंत्री रहे सरयू राय, पूर्व विधायक बड़कुंवर गगराई, महेश सिंह, दुष्यंत पटेल, पूर्व विधायक अमित यादव […]

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने की कार्रवाई

रांची : प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़नेवालों को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसमें मंत्री रहे सरयू राय, पूर्व विधायक बड़कुंवर गगराई, महेश सिंह, दुष्यंत पटेल, पूर्व विधायक अमित यादव शामिल हैं. सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी से मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़े हैं.

देखें वीडियोः भाजपा के बागियों पर बड़ी कार्रवाई, सरयू राय समेत 20 नेता पार्टी से निष्कासित

वहीं, महेश सिंह निर्दलीय व दुष्यंत पटेल जदयू प्रत्याशी के तौर पर मांडू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. अमित यादव ने बरकट्ठा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी जानकी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा है.

बड़कुवंर गगराई मझगांव विधानसभा में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी बी पिंगुवा के खिलाफ चुनाव लड़ा है. पार्टी ने इनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है.

अमरप्रीत काले समेत एक दर्जन से अधिक नेताओं पर भी कार्रवाई

पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में जमशेदपुर महानगर से अमरप्रीत सिंह काले, सुबोध श्रीवास्तव, असीम पाठक, रजनीकांत सिन्हा, सतीश सिंह, रामकृष्ण दुबे, डीडी त्रिपाठी, राम नारायण शर्मा, रतन महतो, हरे राम सिंह, मुकुल मिश्रा को पार्टी से निकाला गया है. इनके अलावा हजारीबाग एवं रामगढ़ से सर्वेश सिंह, संजय सिन्हा, मिथिलेश पाठक, त्रिभुवन प्रसाद को भी प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें