34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड विधानसभा चुनाव चौथा चरण : कोयलांचल की 13 व संताल की दो सीटों पर मतदान आज, 221 प्रत्याशियों का होगा फैसला

15 विधानसभा सीटों पर 47.85 लाख मतदाता करेंगे वोट रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तरी छोटानागपुर की 13 और संताल परगना की दो सीटों के लिए 16 दिसंबर को मतदान होगा. इन 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 47.85 लाख मतदाताओं (25.40 लाख पुरुष, 22.44 लाख महिला व 81 थर्ड जेंडर) के […]

15 विधानसभा सीटों पर 47.85 लाख मतदाता करेंगे वोट
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तरी छोटानागपुर की 13 और संताल परगना की दो सीटों के लिए 16 दिसंबर को मतदान होगा. इन 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 47.85 लाख मतदाताओं (25.40 लाख पुरुष, 22.44 लाख महिला व 81 थर्ड जेंडर) के वोट 221 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. 10 सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे.
जबकि, पांच सीटों पर दोपहर तीन बजे तक ही मतदान होगा. इस चरण में जिन 15 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, उनमें मधुपुर, देवघर, गांडेय, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, बाघमारा, बगोदर, जमुआ, गिरिडीह, डुमरी और टुंडी शामिल हैं. मतदान के लिए रिजर्व समेत कुल 9902 बैलेट यूनिट, 7628 कंट्रोल यूनिट और 7931 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है. बोकारो, सिंदरी, धनबाद और झरिया में प्रत्याशियों की संख्या 16 से अधिक होने की वजह से दो इवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा. शेष जगहों पर वोटिंग के लिए एक ही इवीएम का प्रयोग किया जायेगा.
एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी है चुनाव मैदान में : चौथे चरण के चुनाव में कुल 221 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें 198 पुरुष, 22 महिला व एक थर्ड जेंडर का प्रत्याशी शामिल है. कुल 6101 मतदान केंद्रों में 183 आदर्श बूथ हैं. वहीं 70 पिंक बूथ भी बनाये गये हैं, जिसमें सिर्फ महिला मतदानकर्मी होंगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 75 बूथों पर हेली ड्राॅपिंग करायी गयी है.
134बूथों पर शनिवार को ही मतदान कर्मियों को पहुंचा दिया गया था. कुल 6,101 मतदान केंद्र बनाये : चौथे चरण में कुल 6,101 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से 4,296 मतदान केंद्र ग्रामीण और 1,805 शहरी इलाके में हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों के 587 बूथों को चुनाव आयोग ने अति संवेदनशील और 405 को संवेदनशील की श्रेणी में रखा है.
गैर नक्सल प्रभावित इलाकों में भी 546 बूथों को अति संवेदनशील और 2,665 को संवेदनशील मान कर सुरक्षित मतदान की व्यवस्था की गयी है. बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. चार हेलिकॉप्टर भी मतदान कार्य में लगाये गये हैं. आपात स्थिति से निबटने के लिए एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है. वहीं 2,122 बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिये चुनाव आयोग हर गतिविधि पर नजर रखेगा.
221 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
कुल मतदाता
25.40 लाख पुरुष
22.44 लाख महिला
थर्ड जेंडर 81
6,101 कुल मतदान केंद्र
1133 अति संवेदनशील
3070 संवेदनशील मतदान केंद्र
10 सीटों पर शाम पांच बजे तक व पांच सीटों पर दिन के तीन बजे तक मतदान
बोकारो, सिंदरी, धनबाद और झरिया सीट पर एक से ज्यादा इवीएम का इस्तेमाल
चार हेलिकॉप्टर लगाये
गये मतदान कार्य में, इमरजेंसी के लिए एयर एंबुलेंस भी मुस्तैद
यहां शाम पांच बजे तक पड़ेंगे वोट : मधुपुर, देवघर, गांडेय, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया और बाघमारा.
यहां दोपहर तीन बजे तक होगा मतदान : बगोदर, जमुआ, गिरिडीह, डुमरी और टुंडी.
सुरक्षा इंतजाम में भी कोई कसर नहीं
राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने प्रेस वार्ता कर कहा कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित मतदान की पूरी तैयारी की है. सभी बूथों पर मतदानकर्मी पहुंच गये हैं. वैकल्पिक प्रयोग के लिए भी इवीएम और वीवी पैड की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है. आयोग सभी जिला निर्वाची पदाधिकारियों के लगातार संपर्क में है. चुनाव प्रक्रिया की पूरी समीक्षा की गयी है. सुरक्षा इंतजाम में भी कोई कसर नहीं रखी गयी है. लोग घरों से निकलें और भयमुक्त वातावरण में वोट करें.
1,216 ने पोस्टल बैलेट से किया वोट
श्री चौबे ने कहा कि दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सहूलियत के लिए बूथों पर 2,504 व्हील चेयर और 4,039 वोलेंटियर्स तैनात किये गये हैं. इन वोटरों को घर से बूथ तक लाने-ले जाने के लिए 3,432 वाहनों का इस्तेमाल किया जायेगा.
चौथे चरण में 1,367 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान का विकल्प दिया था. इनमें से 1,337 के ही आवेदन सही पाये गये. अब तक 1,216 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान कर दिया है. मालूम हो कि झारखंड विधानसभा चुनाव से पहली बार दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को उनके घर पर ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी गयी है. इसके तहत चौथे चरण में देवघर, बोकारो और धनबाद और पांचवें चरण में पाकुड़, राजमहल, गोड्डा, और जामताड़ा में दिव्यांगों व बुजुर्गों को पोस्टल बैलेट की सुविधा मिलेगी.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें