31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड विस चुनाव का दूसरा चरण : छह जिलों की 20 सीटों पर मतदान आज, कहीं मुश्किल है किले में सेंधमारी, तो कहीं पासा पलटने की तैयारी

जमशेदपुर पूर्वी सबसे हॉट सीट, मुख्यमंत्री रघुवर दास को चुनौती दे रहे सरयू राय लक्ष्मण गिलुवा, दिनेश उरांव, नीलकंठ सिंह मुंडा और बंधु तिर्की की साख भी दावं पर रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शनिवार को है. सात जिलों की 20 विधानसभा सीटों पर हो रहे इस चुनाव पर […]

जमशेदपुर पूर्वी सबसे हॉट सीट, मुख्यमंत्री रघुवर दास को चुनौती दे रहे सरयू राय
लक्ष्मण गिलुवा, दिनेश उरांव, नीलकंठ सिंह मुंडा और बंधु तिर्की की साख भी दावं पर
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शनिवार को है. सात जिलों की 20 विधानसभा सीटों पर हो रहे इस चुनाव पर सबकी नजर है. इस चरण में कई हॉट सीट हैं, जहां राजनीति की धार तेज है. दूसरे चरण का चुनाव अहम होगा. क्योंकि इससे झारखंड में पार्टियों के लिए सत्ता का रास्ता तय होने वाला है.
दूसरे चरण के चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट सबसे महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री रघुवर दास का यह अभेद किला है. रघुवर को चुनौती देने उनके ही कैबिनेट के सहयोगी सरयू राय पहुंच गये हैं.
इस जमीन पर घुसपैठ आसान नहीं है. इसी चरण में स्पीकर दिनेश उरांव का सिसई भी है. स्पीकर की प्रतिष्ठा दांव पर है. इस सीट पर पिछली बार जीत का अंतर बहुत ही कम था. यहां संघर्ष रोमांच भरा रहा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा चक्रधरपुर से लड़ रहे हैं.
इस सीट पर भाजपा की साख फंसी हुई है. इस सीट पर 22 प्रतिशत वोट के अंतर से जीत हुई थी, यानी विरोधियों को यह मार्जिन पाटना होगा. खूंटी से नीलकंठ मुंडा के भाग्य का फैसला भी इसी चरण में होना है. चार बार के विधायक नीलकंठ करीब 18 प्रतिशत वोट के अंतर से जीते थे, लेकिन इस बार भाजपा ने अंतिम समय पर टिकट दिया. विरोधियों के लिए दूरी पाटना चुनौती भरा होगा.
सिमडेगा में पूर्व आइपीएस अफसर रेजी डुंगडुंग चुनाव मैदान में हैं. यह उनका पहला चुनाव है. इस सीट पर वोटों की छीनाझपटी है. मांडर सीट पर प्रत्याशियों की मजबूत घेराबंदी है. चुनाव आंकड़े बताते हैं कि दूसरे चरण का चुनाव पसीने निकलाने वाला है. इस चुनाव में हर दल के लिए चुनौती है. झारखंड विधानसभा चुनाव का यह मोड़ झारखंड की राजनीति को दिशा देने वाला होगा.
हॉट सीटों का समीकरण
जमशेदपुर पूर्वी
क्यों है हॉट : मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ उनके ही मंत्रीरहे सरयू राय हैं चुनाव मैदान में
फैक्ट शीट
पिछली बार हुए चुनाव में 168271 वोट पड़े, जीत का अंतर 42% था
एक लाख से ज्यादा वोट हासिल कर चुनाव जीते थे रघुवर दास
विरोधियों को चुनावी गणित के बड़े आंकड़े में करनी होगी उलटफेर
सिसई
क्यों है हॉट : स्पीकर दिनेश उरांव यहां से लड़ते रहे हैं चुनाव, पिछली बार बहुत कम था जीत का अंतर
फैक्ट शीट
आंकड़े बताते हैं कि इस सीट पर होता रहा है बहुत तीखा संघर्ष
पिछले चुनाव में जीत का अंतर मात्र 2593 वोटों का (1़ 85%) रहा
दो प्रत्याशियों में करीब आधे-आधे के बंटे, यहां वोट का बिखराव नहीं
चक्रधरपुर
क्यों है हॉट : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा इस सीट से लड़ रहे हैं चुनाव
फैक्ट शीट
पिछले चुनाव में 71% से अधिक वोट पड़े, यानी लोगों ने वोट किया
पिछले चुनाव में जीत का अंतर
22 प्रतिशत से अधिक रहा था
यहां वोट का बिखराव है, इसलिए विरोधियों को मार्जिन पाटना होगा
खूंटी
क्यों है हॉट : मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की सीट है, अंतिम समय पर टिकट मिला
फैक्ट शीट
पिछले चार चुनाव से नीलकंठ सिंह मुंडा यहां से चुने जाते रहे हैं
पिछली बार 18.30% था जीत का अंतर, नीलकंठ को 39% वोट मिले
इस सीट पर हर प्रत्याशी अपने अपने पॉकेट से वोट लेता है
सिमडेगा
क्यों है हॉट : भाजपा ने उम्मीदवार बदले, पूर्व आइपीएस अफसर डुंगडुंग लड़ रहे चुनाव
फैक्ट शीट
पिछले चुनाव में इस सीट पर जीत का अंतर मात्र 2% के करीब था
इस सीट पर पिछली बार महज 3194 वोट से जीत हुई थी
प्रत्याशियों को अपने वोट को सील करना होगा, नहीं तो परेशानी होगी
मांडर
क्यों है हॉट : पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की चुनाव मैदान में, भाजपा ने अपना उम्मीदवार बदला
फैक्ट शीट
पिछली बार 7000 वोट से जीत हार तय हुई, 28% वोट लाकर जीते
दो-चार प्रतिशत वोट इधर-उधर हुए, तो सबकी परेशानी बढ़ेगी
इस बार हर उम्मीदवार ने अपने अपने स्तर से कर रखी है गोलबंदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें