38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

वाणावर महोत्सव आज, सभी तैयारियां पूरी

जहानाबाद नगर : जिले के मखदुमपुर प्रखंड स्थित प्राचीन वास्तुकला की अमूल्य धरोहर एवं रमणीय वाणावर पहाड़ियों की तलहटी में पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 12 दिसंबर आयोजित की जाने वाली वाणावर महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. डीएम नवीन कुमार ने बताया कि वाणावर महोत्सव में गणमान्य व्यक्तियों […]

जहानाबाद नगर : जिले के मखदुमपुर प्रखंड स्थित प्राचीन वास्तुकला की अमूल्य धरोहर एवं रमणीय वाणावर पहाड़ियों की तलहटी में पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 12 दिसंबर आयोजित की जाने वाली वाणावर महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं.

डीएम नवीन कुमार ने बताया कि वाणावर महोत्सव में गणमान्य व्यक्तियों तथा प्रसिद्ध पार्श्व गायक-गायिका एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति के साथ-साथ आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. महोत्सव की प्रमुख विशेषताओं में बॉलीबुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक दीपक ठाकुर, गायिका उषा सिंह, सारेगामा फाइनलिस्ट स्नेह उपाध्याय, गायक सत्येंद्र संगीत, भवानी पांडेय सहित अन्य प्रसिद्ध स्थानीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम पेश किया जायेगा. .
कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री, कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद चन्देश्वर प्रसाद चंद्रवंशी सहित विधान पार्षद, विधायक रहेंगे. महोत्सव में शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर 17 स्थलों को चिह्नित करते हुए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों तथा पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
डीएम ने वाणावर महोत्सव क्षेत्र के आस-पास के पंचायतों डकरा, छरियारी, मकरपुर, धराउत, भैख, मखदुमपुर बाजार एवं जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र सहित जहानाबाद तथा मखदुमपुर एवं आस-पास के प्रखंडों के लोगो की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पंचायतों के मुखिया, जन प्रतिनिधिगण तथा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कराये.
महोत्सव में जाने के लिए बस की है व्यवस्था
मखदुमपुर. पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को वाणावर स्थित पाताल गंगा में वाणावर महोत्सव का आयोजन किया गया है. महोत्सव को लेकर कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. आकर्षक मंच का निर्माण कराये गये हैं. बीडीओ अनिल मिस्त्री ने बताया कि महोत्सव में जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बस का व्यवस्था किया गया है. वहीं लोगों को जानकारी के मखदुमपुर प्रखंड के कई इलाकों में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है.
पूर्व सीएम मांझी ने किये थे कई विकास कार्य
सूबे के सत्ता पर मुख्यमंत्री बने स्थानीय विधायक जीतन राम मांझी वाणावर पहाड़ में कई योजना का अमली जामा पहनाया था. उन्होंने पर्यटक थाना, पावर सब स्टेशन, पहाड़ी इलाकों के चारों ओर सड़क निर्माण, पांच सौ लोगों का ठहरने के लिए धर्मशाला, मुस्सी मोड़ से गऊ घाट तक सड़क किनारे एलइडी लाईट समेत कई योजना को स्वीकृति किया था. उन्हें सरकार से हटते ही कई स्वीकृत योजना पूरी नहीं हो सका, जिससे वाणावर आने वाले देशी एवं विदेशी पर्यटकों को परेशानी होती है.
वादियों में कभी गूंजी थी मो अजीज की आवाज, अब गूंजेगी बिहारी धुन
राज्य सरकार वाणावर के विकास के लिए वाणावर की वादियों में वर्ष 2013 से वाणावर महोत्सव आयोजित करते आ रही है. पहली बार आयोजित महोत्सव दो दिवसीय मनाया गया था, जिसमें गायक मो अजीज, सपना अवस्थी समेत कई नामी-गिरामी कलाकार आते रहे हैं, लेकिन इस बार जिला प्रशासन स्थानीय एवं बिहारी कलाकारों का चयन किया है और ये महोत्सव अब एक दिवसीय होता चला गया. इस बार जिला प्रशासन ने भी वाणावर महोत्सव का आयोजन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें