30.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं छात्र

जहानाबाद नगर : जिले के घोसी प्रखंड क्षेत्र के बिजलीपुर में संचालित प्रकाशपूंज शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय में बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी छात्र-छात्राओं को दिया गया. शिक्षा विभाग से आये प्रशिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को इस योजना की विस्तार की जानकारी देने के साथ ही उन्हें योजना का लाभ उठाने […]

जहानाबाद नगर : जिले के घोसी प्रखंड क्षेत्र के बिजलीपुर में संचालित प्रकाशपूंज शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय में बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी छात्र-छात्राओं को दिया गया. शिक्षा विभाग से आये प्रशिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को इस योजना की विस्तार की जानकारी देने के साथ ही उन्हें योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया. प्रशिक्षक विजय कुमार एवं कविंद्र कुमार ने बीएड के छात्र-छात्राओं को बताया कि 12वीं कक्षा पास छात्र-छात्राओं को यदि तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण के लिए धन का अभाव आये तो इसके लिए सरकार ने 4 लाख रुपये तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने का प्रावधान सुनिश्चित किया है.

इसके लिए संस्थान द्वारा ली जाने वाली शुल्क ही मानक होगा. उन्हें बताया गया कि इस योजना के लाभ के लिए आवेदक को तत्काल आधार कार्ड एवं पैन कार्ड भी बनवाया जायेगा. इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव डॉ अभिराम सिंह ने विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही कहा कि सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए चलायी जा रही यह योजना काफी सराहनीय है. इस अवसर पर व्यख्यता डॉ अरूण कुमार द्विवेदी, नंद लाल पाल, पियूष कांत पाल, राघवेंद्र मिश्र, शालिनी मिश्रा, प्रशांत वत्स आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें