34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता फैला रहे कलाकार

जहानाबाद नगर : दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसे सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने को लेकर जिले में कलाकारों द्वारा अलख जगाया जा रहा है. कला जत्थे की टीम जिले के सभी पंचायतों में नुक्कड़-नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है, ताकि इस सामाजिक कुरीति को जड़ से मिटाया […]

जहानाबाद नगर : दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसे सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने को लेकर जिले में कलाकारों द्वारा अलख जगाया जा रहा है. कला जत्थे की टीम जिले के सभी पंचायतों में नुक्कड़-नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है, ताकि इस सामाजिक कुरीति को जड़ से मिटाया जा सके. बुधवार को जिले के मखदुमपुर, काको तथा मोदनगंज प्रखंड में नुक्कड़-नाटक व गीत-संगीत का कार्यक्रम आयोजित कर कलाकारों ने लोगों में जागरूकता लायी.

नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को अपने घर बहू नहीं बेटी लाने की सीख दी जा रही है. साथ ही उन्हें दहेज लेने और देने के दुष्परिणाम से भी अवगत कराया जा रहा है. इन सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए कलाकारों द्वारा विभिन्न गीतों के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार द्वारा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ शुरू किये गये अभियान को सफल बनाने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. इसके लिए तीन कला जत्था टीम का गठन किया गया है जो गांवों में जाकर गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है. इस जागरूकता का असर भी दिखने लगा है.

गीत -संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांवों में चल रहा जागरूकता अभियान
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें