29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

घर में शौचालय नहीं रहने से बहू ने ससुराल में आने से किया इन्कार और फिर…

गोपालगंज : मध्य प्रदेश के झबुआ जिले में घटित एक घटना जैसा मामलाबिहारके गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड में भी सामने आया है. जहां, घर में शौचालय नहीं रहने से बहू ने ससुराल में आने से इन्कार कर दिया. जी हां, पक्के मकान के घर में वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी व बाइक के अलावा अन्य […]

गोपालगंज : मध्य प्रदेश के झबुआ जिले में घटित एक घटना जैसा मामलाबिहारके गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड में भी सामने आया है. जहां, घर में शौचालय नहीं रहने से बहू ने ससुराल में आने से इन्कार कर दिया. जी हां, पक्के मकान के घर में वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी व बाइक के अलावा अन्य कई चीजें उपलब्ध हैं, लेकिन शौचालय नहीं है. यह कहानी है प्रखंड के मारवा टोला टोला गांव के पारस साह के घर की.

बताया गया कि बीते 29 अप्रैल को पारस महतो के मैकेनिकल इंजीनियर पुत्र उपेंद्र कुमार की शादी इसी प्रखंड के बलुही में हुई. शादी से पहले हीं बहू सुनीता कुमारी ने ससुराल वालों से शौचालय के बारे में पूछा तो, ससुराल वालों ने कहा था कि शौचालय उपलब्ध है. लेकिन, शादी के बाद जैसे ही बहू को पता चला कि घर में शौचालय नहीं है तो उसने विदा होने से हीं इन्कार कर दिया. बहू का कहना है की जब तक इस घर में शौचालय नहीं बनेगा वह नहीं आयेगी.

यहां बता दें कि मध्य प्रदेश के झबुआ जिले में भी ऐसी हीं घटना घटी थी और उसपर एक हिंदी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा बनी और काफी हिट हुई थी व सराहनीय रही.

स्वच्छता अभियान में मामला हुआ उजागर

प्रखंड में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक घर में शौचालय बनवाने का अभियान चल रहा है. इस क्रम में मांझा पश्चिमी पंचायत में सभी वार्डों में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है, लेकिन वार्ड संख्या सात के मारवा टोला गांव के कई घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है. इसको लेकर रविवार को बीडीओ वेदप्रकाश व बीएओ रविंद्र बैठा, उमेश कुमार शर्मा, हेमंत कुमार लोगों को प्रेरित करने के लिए मारवा टोला गांव में पहुंचे. यहां उन्हें एक घर ऐसा मिला जो पक्का मकान था, आधा दर्जन कमरे भी थे, वाशिंग मशीन, फ्रीज, एलईडी टीवी भी था, लेकिन शौचालय नहीं था. साथ हीं पता चला कि चार महीने पूर्व हुई शादी के बाद घर बहू सुनीता देवी शौचालय नहीं रहने से ससुराल आने से इन्कार कर दी है.

बीडीओ के समझाने के बाद शौचालय का कार्य शुरू
उक्त मामला उजागर होने के बाद बीडीओ ने पारस महतो व उनके परिजनों को काफी समझाया. बीडीओ ने परिजनों से कहा कि शौचालय नहीं होने से बहू- बेटी को काफी परेशानी होती है. इसकी वजह से आपकी बहू ने ससुराल आने से इन्कार कर दिया है. बहू-बेटी के सम्मान के लिए शौचालय का होना अति आवश्यक है. इसके लिए सरकार भी 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी दे रही है. बीडीओ के इतना समझाने के बाद घरवालों ने शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खोदने का कार्य शुरू कर दिया. सभी परिजन सहित ग्रामीण बहू के उक्त फैसले की तारीफ भी कर रहे थे.

एक सप्ताह के अंदर शौचालय बनाकर बहू को लायेंगे घर
घरवालों का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर शौचालय बनाकर अपने बहू को घर लायेंगे. इस फैसले को देखते हुए आसपास के लोगों में भी शौचालय बनाने की ललक जाग उठी है. इस वार्ड में एक सप्ताह के अंदर शौचालय बना लेने का आश्वासन ग्रामीणों ने बीडीओ वेदप्रकाश को भी दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें