29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई नौवीं की वार्षिक परीक्षा

7 हजार 556 परीक्षार्थी में पहली पाली में 7 हजार 460 जबकि दूसरी पाली में 7 हजार 454 परीक्षार्थी हुए शामिल पहली पाली में हिंदी ए बी तथा अंग्रेजी विषय की हुई परीक्षा दूसरी पाली में गणित व विज्ञान की हुई परीक्षा जामताड़ा : जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर नौवीं की वार्षिक परीक्षा बुधवार […]

7 हजार 556 परीक्षार्थी में पहली पाली में 7 हजार 460 जबकि दूसरी पाली में 7 हजार 454 परीक्षार्थी हुए शामिल

पहली पाली में हिंदी ए बी तथा अंग्रेजी विषय की हुई परीक्षा

दूसरी पाली में गणित व विज्ञान की हुई परीक्षा

जामताड़ा : जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर नौवीं की वार्षिक परीक्षा बुधवार को प्रारंभ हुई़ परीक्षा के लिए कुल 7 हजार 556 परीक्षार्थी निबंधित हुए थे़. पहले दिन की आयोजित परीक्षा के पहली पाली में हिंदी ए बी तथा अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. जिसमें कुल 7 हजार 460 परीक्षार्थी शामिल हुये जबकि 96 परीक्षार्थी पहली पाली में परीक्षा से अनुपस्थित पाये गये. वहीं दूसरी पारी में गणित और विज्ञान विषय का परीक्षा हुई. जिसमें 7 हजार 454 परीक्षार्थी शामिल हुये.

इसमें 102 छात्र अनुपस्थित रहे. गुरुवार को पहली पाली में सोशल साइंस विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी वहीं दूसरी पाली में अतिरिक्त विषय की परीक्षा होगी़ परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त हुआ़ सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी़

प्रखंडों में भी कदाचारमुक्त हुई परीक्षा

कुंडहित प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंहवाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कुंडहित में कक्षा-9 वीं की वार्षिक परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न हुई. प्रथम पाली में सिंहवाहिनी में कुल 489 छात्र में 6 छात्र अनुपस्थित रहे कुल 483 परीक्षा में शामिल हुए़ वही प्रोजेक्ट कन्या में कुल 392 छात्र में 4 छात्र अनुपस्थित रहे 388 छात्र परीक्षा में शामिल हुये. नाला प्रतिनिधि के अनुसार प्लस टू उच्च विद्यालय नाला एवं मध्य विद्यालय नाला में परीक्षा ली गयी. जिसमें प्लस टू उच्च विद्यालय नाला में 654 परीक्षार्थी में 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे़ और मध्य विद्यालय नाला में 517 परीक्षार्थी में नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे़ वहीं नारायणपुर प्रतिनिधि के अनुसार 9वीं की वार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में हुई.प्रखंड क्षेत्र में राजकीय कृत उच्च विद्यालय नारायणपुर प्लस 2 एवं मध्य विद्यालय नारायणपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है़.

राजकीयकृत उच्च विद्यालय नारायणपुर प्लस 2 परीक्षा केंद्र में 514 परीक्षार्थियों में से 510 तथा राजकीय कृत मध्य विद्यालय नारायणपुर परीक्षा केंद्र में 420 परीक्षार्थियों में से 418 परीक्षार्थी शामिल हुये.विद्यासागर प्रतिनिधि के अनुसार मध्य विद्यालय झुमका देवी गुटगुटिया एवं गुलाब राय गुटगुटिया उच्च विद्यालय में नौवीं की वार्षिक परीक्षा हुई.

जिसमें मध्य विद्यालय झुमका देवी कुल 493 छात्रों में प्रथम तथा द्वितीय पाली में 488 छात्र उपस्थित रहे तथा 5 छात्र अनुपस्थित रहे़ वहीं गुलाब राय गुटगुटिया उच्च विद्यालय केंद्र पर कुल 466 छात्रों में 452 परीक्षा में शामिल हुए तथा 14 अनुपस्थित रहे़ फतेहपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के दो परीक्षा केंद्रों बनाये गये हैं. जिसमें 960 छात्र-छात्राओं को परीक्षा देनी थी. उक्त केंद्र में 6 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे़. फतेहपुर उच्च विद्यालय में नौवीं बोर्ड परीक्षा में 495 छात्र-छात्राओं में से दो अनुपस्थित रहे़.

मिहिजाम प्रतिनिधि के अनुसार जैक द्वारा आयोजित नौवीं की वार्षिक परीक्षा राजकीय प्लस 2 हाइ स्कूल तथा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में हुई़. मौके पर डीइओ बांके बिहारी शर्मा ने परीक्षा केंद्रों का मुआयना किया़. रेलपार स्थित हाइ स्कूल में 450 में से 8 छात्र अनुपस्थित रहे. वही प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में 360 में 6 अनुपस्थित रहे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें