32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड में हो रहा विकास, गरीबों तक पहुंच रही सरकार

13 करोड़ की लागत से जसपुर, नाला एवं फतेहपुर जलापूर्ति पाइप लाइन प्रगति पर किसनों को लिए खोला गया है सिंगल विंडो सिस्टम, सदर अस्पताल में 5 बेड का आइसीयू सेंटर जल्द जामताड़ा : जश्न-ए-आजादी का पर्व बुधवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित की गयी, […]

13 करोड़ की लागत से जसपुर, नाला एवं फतेहपुर जलापूर्ति पाइप लाइन प्रगति पर

किसनों को लिए खोला गया है सिंगल विंडो सिस्टम, सदर अस्पताल में 5 बेड का आइसीयू सेंटर जल्द
जामताड़ा : जश्न-ए-आजादी का पर्व बुधवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित की गयी, जहां सूबे की समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी ली. इस अवसर पर मंत्री डॉ मरांडी ने कहा कि आज का दिन उन महान वीर सपूतों को याद करने का दिन है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सब कुछ न्योछावर कर हमें अंग्रेजों से मुक्ति दिलाया. कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के कुशल नेतृत्व में झारखंड विकास के पथ पर अग्रसर है. राज्य सरकार की ओर से विकास को गति देने की दिशा में बहुआयामी प्रयास किये जा रहे हैं. किसानों की आय दोगुणी करने के लिए सरकार की ओर से कृषि सिंचाई एवं कृषि तकनीक विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
कहा कि जामताड़ा जिले के प्रत्येक प्रखंड में सिंगल विंडो सेंटर प्रारंभ किया गया है, जिनके माध्यम से मिट्टी जांच सहित अन्य कार्य किये जा रहे हैं. परती भूमि की विकास के लिए जामताड़ा जिले में 3620 हेक्टेयर चिह्नित किया गया है, जिसके लिए 2400 प्रति हेक्टेयर की दर से किसानों को सीधे डीबीटी के माध्यम से भुगतान प्रस्तावित है. कहा कि 1463 किसानों के बीच 2 करोड़ 92 लाख की अनुदानित राशि से सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए पम्प सेट उपलब्ध कराया गया है. कहा कि जिले के 43 अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाती बहुल ग्रामों में ग्राम स्वराज अभियान एवं आदिवासी जन-उत्थान अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है. जिले में आदिम जनजाति के युवाओं को चतुर्थ वर्ग के लिए चिह्नित एवं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रिक्त पदों के 20 प्रतिशत पदों पर सीधी नियुक्ति की गयी है. कहा कि जामताड़ा जिले में 13 करोड़ की लागत से जसपुर, नाला एवं फतेहपुर ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजनाओं का कार्य प्रगति पर है. जामताड़ा सदर अस्पताल में शीघ्र ही डायलिसिस सेंटर, पांच बेड का आइसीयू सेंटर व ब्लड बैंक के संचालन की दिशा में कार्यवाही की जा रही है. वही उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त आदित्य कुमार आंनद, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी डॉ जया राय, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा, नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ नवीन कुमार, जामताड़ा महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह, समाज कल्याण समिति कार्यालय में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, जामताड़ा थाने में थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, जेबीसी प्लस टू विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य, विवेकानंद इंस्टिच्यूट में महेंद्र प्रसाद सिंह, संत एंथोनी विद्यालय में प्राचार्य डीडी भंडारी ने झंडोत्तोलन किया.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें