29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हैंडवाॅस सिस्टम ओडीएफ प्लस का पहला प्रयास

सभी आंगनबाड़ी सेविका केंद्र में बच्चों को हैंडवास का कराएं उपयोग रुचि रखने वाले लोग ही ओडीएफ के सत्यापन कार्य में लगे जामताड़ा : ग्राम स्वराज अभियान के तहत समाहरणाल स्थित एसजीएसवाइ हॉल में स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन का किया गया. इस दौरान कार्यक्रम का उदघाटन डीसी आदित्य कुमार आनंद, एसपी डॉ जया राय, […]

सभी आंगनबाड़ी सेविका केंद्र में बच्चों को हैंडवास का कराएं उपयोग

रुचि रखने वाले लोग ही ओडीएफ के सत्यापन कार्य में लगे
जामताड़ा : ग्राम स्वराज अभियान के तहत समाहरणाल स्थित एसजीएसवाइ हॉल में स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन का किया गया. इस दौरान कार्यक्रम का उदघाटन डीसी आदित्य कुमार आनंद, एसपी डॉ जया राय, एसडीओ नवीन कुमार, डीइओ नारायण प्रसाद विश्वास, डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया़. कार्यक्रम के दौरान सेविकाओं को अपने आंगनबाड़ी केंद्र में हैंडवाॅश धुलाई के लिए बाल्टी का वितरण किया गया़ मौके पर डीसी श्री आनंद ने कहा कि सेविका आंगनबाड़ी केंद्र में साफ-सफाई रखें ओर दिये गये बाल्टी में पानी उपलब्ध करा कर बच्चों का हाथ धुलाई करायें. कहा आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे-छोटे बच्चें होते हैं, जिस कारण बच्चें खुद चापाकल से पानी नहीं ले सकता़ ऐसे स्थिति में उन बच्चों के लिए हैंडवाॅश महत्वपूर्ण है़
डीसी ने कहा ओडीएफ प्लस के लिए हैंडवाॅश का प्रयास पहली कड़ी है़ वहीं नेचुरल लीडर व जल सहिया के कार्य का डीसी ने सराहना की. डीसी ने नेचुरल लीडर व जल सहियाओं को गांव में शौचालय निर्माण के बाद लोगों के बीच शौचालय इस्तेमाल पर जोर देने का निर्देश दिया. शौचालय का उपयोग नहीं होने से एसबीएम में लगे सभी कर्मियों का मेहनत बेकार हो जायेगा. क्योंकि बंद शौचालय छह माह में स्वत: बेकार हो जायेगा़ वहीं शौचालय निर्माण का सत्यापन को लेकर डीसी श्री आनंद ने कहा कि सत्यापन कार्य में स्वयं सेवी संस्था को लगाया गया है़ उन्हें सत्यापन में दिये सभी मापदंडों का अनुपालन करने को कहा गया है. जिले के प्रति पंचायत में तीन लोगों को सत्यापन कार्य में लगाया गया है़ सत्यापन कार्य में रुचि नहीं रखने वाले लोगों को कार्य में नहीं लगने को निर्देश दिया है. मौके पर जिला समन्वय रूबी कुमारी, अनुज कुमार, गौरव कुमार झा, कृष्ण दे, जयदेव मंडल, भरत चंद्र घोष, काजल मंडल सहित अन्य मौजूद थे़
इन्हें दिया प्रशस्ति पत्र
शौचालय के व्यवहार के जागरुकता के लिए जिले से बिहार गयी जल सहिया व स्वच्छता ग्राही के लौटने पर डीसी ने प्रशस्ति प्रदान किया़ जिसमें जल सहिया प्रीति देवी, यशोदा देवी, बबिता देवी, वीणा देवी, लक्ष्मी देवी, सुमन देवी, बेबी राय, पूनम देवी, रामु पंडित, टुलु मंडल, अमित कुमार नाग, सचिन मंडल, हैदर अंसारी, मो अख्तर अंसारी, सदाम अंसारी, अक्षय चौबे, सचिन मंडल शामिल हैं.
बनकाठी आदर्श गांव घोषित, ग्रामीणों को मिलेगी हर तरह की सुख-सुविधा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें