32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बाजार समिति, उत्पाद व रजिस्ट्री विभाग राजस्व वसूली में फिसड्डी

जमशेदपुर: सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 अप्रैल से बीएस 3 गाड़ियों की बिक्री पर रोक तथा टाटा लीज एरिया में सब लीज की जमीन पर सुपर स्ट्रक्चर की खरीद-बिक्री पर रोक का असर राजस्व संग्रह पर पड़ा है. यह बातें उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संग्रह की हुई मासिक समीक्षा बैठक में सामने आयी. […]

जमशेदपुर: सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 अप्रैल से बीएस 3 गाड़ियों की बिक्री पर रोक तथा टाटा लीज एरिया में सब लीज की जमीन पर सुपर स्ट्रक्चर की खरीद-बिक्री पर रोक का असर राजस्व संग्रह पर पड़ा है. यह बातें उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संग्रह की हुई मासिक समीक्षा बैठक में सामने आयी. उत्पाद विभाग का कम राजस्व संग्रहण होने पर उपायुक्त ने सहायक उत्पाद आयुक्त मनोज कुमार को शो कॉज किया है. उपायुक्त ने एडीसी सुनील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि रंजन, वाणिज्य कर समेत राजस्व संग्रहन वाले सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वित्तीय वर्ष 2016-17 में हुए राजस्व संग्रह की समीक्षा की. इसमें यह बात सामने आयी कि शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक नियम तोड़कर लोगों ने 1.25 करोड़ रुपये जुर्माना भरा है.
राजस्व वसूली में वाणिज्य कर विभाग के सिंहभूम, जमशेदपुर अौर आदित्यपुर का प्रदर्शन खराब पाया गया. जमशेदपुर अौर आदित्यपुर अंचल के पदाधिकारियों ने बताया कि बीएस 3 के कारण टाटा मोटर्स द्वारा 50 करोड़ डिमांड के विरुद्ध एडवांस टैक्स जमा नहीं किया जिसके कारण राजस्व वसूली कम हुई है.

सहायक उत्पाद आयुक्त ने 1 अगस्त से शराब दुकानों की बंदोबस्ती नहीं होने व जुलाई तक लाइसेंस नवीकरण को कम वसूली का कारण बताया. उपायुक्त ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. जिला खनन, परिवहन, एमवीआइ, चेकपोस्ट का प्रदर्शन खराब तथा माप-तौल, निकाय, विद्युत का प्रदर्शन ठीक पाया गया. अवर निबंधक ने सब लीज जमीन पर सुपर स्ट्रक्चर के ट्रांसफर पर रोक से राजस्व प्रभावित होने की बात कही.

कितना राजस्व संग्रह (राशि लाख में)
विभाग लक्ष्य राजस्व संग्रह प्रतिशत
वाणिज्य कर नगर 72272.01 71388.62 98.78
वाणिज्य कर जमशेदपुर 143568.00 119285.88 83.09
वाणिज्य कर सिंहभूम 33869.00 23778.26 70.21
वाणिज्य कर आदित्यपुर 70194.98 51424.26 73.28
खनन 8093.98 6584.49 81.35
उत्पाद 20329.00 12115.90 59.60
रजिस्ट्री 12628.87 6902.22 54.65
राष्ट्रीय बचत 00.00 15540.65 00.00
विद्युत जमशेदपुर 17200 17512.72 101.82
विद्युत घाटशिला 21000.00 18749.36 89.28
परिवहन 10999.80 7654.92 69.59
ट्रैफिक 0.00 125. 17 0.00
एमवीआइ 733. 32 502.25 68. 49
बहरागोड़ा चेकपोस्ट 4277.70 1717.95 40.16
बड़शोल चेकपोस्ट 2000.00 523. 72 26.19
बाजार समिति जमशेदपुर 316.57 117.37 37.08
बाजार समिति चाकुलिया 0.00 15.94 0.00
माप तौल टेल्को 40.84 44.73 109. 52
माप तौल बिष्टुपुर 50.23 51.46 102. 45
माप तौल घाटशिला 22.94 24.80 108.11
मत्स्य 30.30 23.63 77.97
जेएनएसी 22.55 39.74 176.24
एमएनएसी 154.00 256.26 166.40
जुगसलाई नपा 98.99 90.06 90.99
चाकुलिया नगर पंचायत 0.00 22. 26 0.00
कुल 415903.07 353946.43 85.10

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें