39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

काेल्हान की 13 सीटों पर 181 प्रत्याशी मैदान में, चुनाव चिह्न आवंटित

पश्चिमी सिंहभूम की चार विस सीट से चार उम्मीदवारों ने वापस लिया नाम जमशेदपुर : झारखंड विस चुनाव के दूसरे चरण में काेल्हान की 13 विधानसभा सीटाें पर नामांकन से लेकर पर्चा जांच और नाम वापसी के बाद 181 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. गुरुवार काे नाम वापसी का आखिरी दिन था. नाम […]

पश्चिमी सिंहभूम की चार विस सीट से चार उम्मीदवारों ने वापस लिया नाम

जमशेदपुर : झारखंड विस चुनाव के दूसरे चरण में काेल्हान की 13 विधानसभा सीटाें पर नामांकन से लेकर पर्चा जांच और नाम वापसी के बाद 181 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. गुरुवार काे नाम वापसी का आखिरी दिन था. नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न व इवीएम में मिलने वाले क्रम आवंटित कर दिये गये. 13 विस सीटों पर कुल 10 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया. पूर्वी सिंहभूम के छह विस में 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं.
जमशेदपुर पश्चिमी विस क्षेत्र से दो दिनों में दो उम्मीदवारों ने नामवापस लिये, जिसमें निर्दलीय सुरेंद्र कुमार पांडेय व अरुण कुमार शामिल हैं. जमशेदपुर पूर्वी से चार उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया, जिसमें आप उम्मीदवार रंजन कुमार, निर्दलीय सागर तिवारी व ऋषि पांडेय, एआइएमआइएम के सुरजीत सिंह शामिल हैं. बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई से किसी ने नाम वापस नहीं लिया.
पश्चिमी सिंहभूम के पांच विस में 68 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. चाईबासा, मझगांव, जगरन्नाथपुर, मनाेहरपुर से एक-एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया. चक्रधरपुर से किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. सरायकेला व खरसावां विस में 23 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. दोनों विस से किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है.
दरअसल, 11 नवंबर से नामांकन शुरू हुआ था, जो 18 नवंबर तक चला. 19 नवंबर को पर्चे की जांच की गयी. 21 नवंबर नाम वापसी का आखिरी दिन था. अब उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुट गये हैं. सात दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. 23 दिसंबर को रिजल्ट आयेगा. जमशेदपुर पूर्वी व जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक व अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें