30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एमजीएम अस्पताल : लेटलतीफ डॉक्टरों के सहारे हैं मरीज

जमशेदपुर : शुक्रवार की सुबह आठ बजे एमजीएम अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्ची के लिए मरीजों की लंबी लाइन लग गयी. पर्ची कटाने के बाद मरीज इलाज कराने नौ बजे ओपीडी पहुंचे, जहां साफ-सफाई का काम चल रहा था और डॉक्टरों की कुर्सी खाली थी. ओपीडी में डॉक्टरों को नौ बजे ही पहुंच जाना […]

जमशेदपुर : शुक्रवार की सुबह आठ बजे एमजीएम अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्ची के लिए मरीजों की लंबी लाइन लग गयी. पर्ची कटाने के बाद मरीज इलाज कराने नौ बजे ओपीडी पहुंचे, जहां साफ-सफाई का काम चल रहा था और डॉक्टरों की कुर्सी खाली थी. ओपीडी में डॉक्टरों को नौ बजे ही पहुंच जाना है.

डॉक्टरों के नहीं होने के कारण मरीज फिर से लाइन में लग गये. इसी बीच लगभग 9.30 बजे इएनटी में जूनियर डॉक्टर पहुंचे. साथ ही अन्य डॉक्टरों के आने का भी सिलसिला शुरू हुआ. आई विभाग के ओपीडी में सीनियर डॉक्टर 9.45 बजे पहुंचे. वहीं, मेडिकल विभाग में 9.30 बजे जूनियर डॉक्टर आये. सर्जरी में 9.50 बजे व आर्थो में 9.45 बजे जूनियर डॉक्टर पहुंचे. सुबह 10 बजे तक सिर्फ आई विभाग में ही सीनियर डॉक्टर पहुंचे थे.

सुबह नौ की जगह 9.30 बजे के बाद आना शुरू करते हैं जूनियर डॉक्टर

अस्पताल में 10 बजे के बाद भीनहीं पहुंचते हैं सीनियर डॉक्टर

मेडिसीन ओपीडी में मरीजों की लगी थी लाइन. एमजीएम में मेडिकल का दो ओपीडी चलाया जाता है. एक में पंखा व एसी के खराब होने के कारण अभी एक ही ओपीडी चल रहा है. वहीं, डॉक्टर के सुबह नौ बजे आने की जगह 9.30 बजे जूनियर डॉक्टर पहुंचे और मरीजों की जांच शुरू की. वहीं, लगभग 10 बजे सीनियर डॉक्टर पहुंचे.

वहीं, आर्थो व सर्जरी विभाग का ओपीडी सुबह 9.15 बजे तक बंद था. इसके कारण मरीज बाहर बैठकर कर्मचारी व डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे. लगभग 9.20 में ओपीडी खुलने के बाद 9.30 बजे जूनियर डॉक्टर पहुंचे, तो मरीजों की जांच शुरू हुई. वहीं, ओपीडी का ड्रेसिंग रूम 9.30 बजे बंद था.

पेट में काफी दर्द है. सुबह लगभग आठ बजे अस्पताल आकर पर्ची बनाने के लिए लाइन में लगी. पर्ची लेकर जब ओपीडी आयी, तो देखी की ओपीडी खुला हुआ है, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं हैं. उसके बाद से डॉक्टर का इंतजार कर रही हूं.

रिंकू देवी, भुइयांडीह

मुझे बीपी है. सुबह 8.10 बजे में अस्पताल पहुंचा. काउंटर में लाइन में लगकर पर्ची बनवाने के बाद ओपीडी पहुंचा, तो पता चला कि डॉक्टर सुबह नौ बजे आते हैं. डॉक्टर के इंतजार में वहीं बैठ गया, लेकिन 9.30 बजे तक कोई डॉक्टर नहीं आये.

के के त्रिपाठी, बारीडीह बस्ती

पेट में काफी दर्द है. सुबह लगभग आठ बजे अस्पताल आकर पर्ची बनाने के लिए लाइन में लगी. पर्ची लेकर जब ओपीडी आयी, तो देखी की ओपीडी खुला हुआ है, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं हैं. उसके बाद से डॉक्टर का इंतजार कर रही हूं.

रिंकू देवी, भुइयांडीह

मुझे बीपी है. सुबह 8.10 बजे में अस्पताल पहुंचा. काउंटर में लाइन में लगकर पर्ची बनवाने के बाद ओपीडी पहुंचा, तो पता चला कि डॉक्टर सुबह नौ बजे आते हैं. डॉक्टर के इंतजार में वहीं बैठ गया, लेकिन 9.30 बजे तक कोई डॉक्टर नहीं आये.

के के त्रिपाठी, बारीडीह बस्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें