25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भजन गाते हुए बाबूराव को हुआ हार्ट अटैक

जमशेदपुर : शहर के प्रख्यात गजल गायक टी बाबू राव साेमवार काे काेलकाता के डालिमतल्ला स्थित श्री श्याम मंदिर में आयाेजित श्री श्याम महाेत्सव में भजन प्रस्तुत कर रहे थे उसी समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्हें तत्काल आइएसएल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आॅपरेशन किया गया लेकिन मंगलवार तड़के फिर दिल का […]

जमशेदपुर : शहर के प्रख्यात गजल गायक टी बाबू राव साेमवार काे काेलकाता के डालिमतल्ला स्थित श्री श्याम मंदिर में आयाेजित श्री श्याम महाेत्सव में भजन प्रस्तुत कर रहे थे उसी समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्हें तत्काल आइएसएल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आॅपरेशन किया गया लेकिन मंगलवार तड़के फिर दिल का दाैरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

उनके निधन की जानकारी सुबह परिवार आैर शहरवासियाें काे मिली. स्व बाबूराव के छाेटे भाई टी कृष्णा राव अपने साथियाें के साथ मंगलवार काे काेलकाता गये थे. उनके शव का पंचनामा कराने के बाद शव शहर लाया. टीएमएच के शीतगृह में उनके शव काे रखा गया है. परिवार के काफी लाेग विदेश व देश के अन्य हिस्साें रहते हैं. उनके आने के बाद गुरुवार काे उनका अंतिम संस्कार भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया जायेगा. स्व बाबूराव की बड़ी बेटी वीमेंस कॉलेज में अाैर छाेटी बेटी 12वीं की परीक्षा दे रही है.

जाना था खाटू श्याम. बाबू राव के भाई कृष्णा राव ने बताया कि बाबू राव काे राजस्थान स्थित श्री श्याम खाटू धाम जाना था. उन्हें मशहूर गायक लखबीर सिंह लक्खा ने विशेष आमंत्रण भेजा था. तबीयत ठीक नहीं हाेने के कारण वे राजस्थान नहीं गये. परिवारवालाें काे कहा कि बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने का माैका मिला है ताे काेलकाता हाेकर आ जाते हैं. काेलकाता में भी श्री श्याम महाेत्सव पर भव्य भजन समाराेह का आयाेजन किया जाता है.
निधन पर जताया शाेक : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, नमन के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले, नेशनल ट्रांसपाेर्ट यूनियन के अध्यक्ष एसएन गुलजार, कारवां ए अमन के गुरदीप सिंह पप्पू समेत अन्य कई लाेगाें ने हिंदी प्रांतों के मशहूर गजल गायक बाबू राव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें