36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

डिमना लेक के सनातन धाम का शिवलिंग हटाया

जमशेदपुर. डिमना लेक स्थित सनातन धाम में स्थापित प्राचीन शिवलिंग समेत नाै मूर्तियाें काे शनिवार देर शाम हटा दिया गया. मामले में सिदगाेड़ा विद्यापति नगर में रहने वाले मनीष कुमार ने बाेड़ाम थाने में जुस्काे के अमित सिंह, अरुण सिंह, पीएन ठाकुर, अशाेक कुमार दुबे, संजय मुखी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत […]

जमशेदपुर. डिमना लेक स्थित सनातन धाम में स्थापित प्राचीन शिवलिंग समेत नाै मूर्तियाें काे शनिवार देर शाम हटा दिया गया. मामले में सिदगाेड़ा विद्यापति नगर में रहने वाले मनीष कुमार ने बाेड़ाम थाने में जुस्काे के अमित सिंह, अरुण सिंह, पीएन ठाकुर, अशाेक कुमार दुबे, संजय मुखी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायत में उन्हाेंने बताया है कि मंदिर परिसर में शिवलिंग के अलावा नाै मूर्तियां थी. जिनकी कीमत तीन लाख से अधिक थी. इसके अलावा कलश, त्रिशूल आैर अन्य सामान भी थे.
घटना की जानकारी मिलने पर जब पहुंचे, तो नामजद लाेगाें काे मूर्तियां हटाते हुए देखा. विराेध करने पर सभी मूर्तियां लेकर वे लोग भाग गये. पूर्व में भी इस स्थल काे लेकर विवाद हुआ था, इसके बाद एसडीआे ने 144 लागू कर दिया था.
प्रशासन के आदेश के बाद भी जुस्काे के लाेगाें ने घटना काे अंजाम दिया. विराेध में डिमना लेक मानगो में रविवार काे कई धार्मिक संगठनाें ने बैठक कर रणनीति बनायी. चेतावनी दी कि रामनवमी से पूर्व बाबा भोलेनाथ मंदिर की मूर्तियां स्थापित नहीं होती है
तो समाज बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा. इसकी जिम्मेदारी जुस्को प्रबंधन पर होगी. बैठक में अमित शर्मा, अक्षय कोड़ा, शंकर राव, शुभम विश्वकर्मा, सतीश मुखी, रवि प्रकाश सिंह, दीपक सिंह, शशि सिंह, उपेंद्र वर्मा, वीरेंद्र, अमित राम, शशि यादव, वीर कुमार सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें