29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जमशेदपुर : जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह का इस्तीफा

जमशेदपुर : तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह खालसा ने रविवार काे इस्तीफा दे दिया. तख्त कमेटी के महासचिव काे लिखे इस्तीफा पत्र में उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक आैर धार्मिक साजिश के शिकार हुए हैं. 35 वर्षाें तक उन्हाेंने गुरु घर की सेवा की. उन्हाेंने काेई गलत काम नहीं किया. […]

जमशेदपुर : तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह खालसा ने रविवार काे इस्तीफा दे दिया. तख्त कमेटी के महासचिव काे लिखे इस्तीफा पत्र में उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक आैर धार्मिक साजिश के शिकार हुए हैं.
35 वर्षाें तक उन्हाेंने गुरु घर की सेवा की. उन्हाेंने काेई गलत काम नहीं किया. उन पर लगे आराेपाें की जांच के लिए बनायी गयी सात सदस्यीय कमेटी की रिपाेर्ट आने के पहले ही उन्हाेंने इस्तीफा दे दिया.
दरअसल, लगातार शिकायतों के कारण तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने सात सदस्यी कमेटी गठित करते हुए तीन दिनाें में रिपाेर्ट देने काे कहा था. जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अमृतसर में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन आयाेजित कर ज्ञानी इकबाल सिंह के खिलाफ जांच कराये जाने का ऐलान किया था.
जांच कमेटी में दमदमी टकसाल के मुखी बाबा हरनाम सिंह, बाबा सेवा सिंह (खंडूर साहिब), शिरोमणि कमेटी के सदस्य भाई राजेंद्र सिंह मेहता, भगवंत सिंह सयालका, पंथक विद्वान इंद्रजीत सिंह गोगोआनी, चीफ खालसा दीवान के प्रधान निर्मल सिंह और रोपड़ के इंद्रजीत सिंह को शामिल किया गया है.
इस कमेटी के कोऑर्डिनेटर एडिशनल सेक्रेटरी सुखदेव सिंह भूरा को बनाया है. अकाल तख्त के ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बताया कि देश-विदेश की संगत, सिख जत्थेबंदी द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही थी.
इस्तीफा के बाद पटना में हंगामा: जत्थेदार के इस्तीफा देने की बात जब तख्त साहिब में संगतों के बीच पहुंची, तो जत्थेदार के पक्ष में संगत आक्रोशित हो गयी. पूर्व कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर, दमनजीत सिंह का कहना है कि गुरुघर की मर्यादा के खिलाफ कमेटी के कुछ सदस्य कार्य कर रहे हैं, जिसका संगत विरोध करेगी. संगत ने जत्थेदार को फैसला आने तक सेवा करने का आग्रह किया. इस दरम्यान सीनियर मीत ग्रंथी से जबरन चाबी लेकर जत्थेदार को सौंप दी है.
ज्ञानी इकबाल सिंह के मामले में श्री अकाल तख्त के जत्थेदार द्वारा जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी की रिपाेर्ट एक-दाे दिनाें में मिल जायेगी. यह धार्मिक मामला है, इसलिए आगे का फैसला उन्हीं काे लेना है. उनके खिलाफ कुछ मामलाें काे लेकर जांच की जा रही थी. मैं दिल्ली में हैं, इसलिए विस्तृत जानकारी नहीं दे पाऊंगा.
महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, महासचिव, तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब प्रबंधक कमेटी
मेरे पर तरह-तरह के फर्जी इल्जाम लगाये गये, जिसके बारे वह कई बार सफाई दे चुके हैं. फिर बार-बार झूठा बाेलकर गुमराह किया जा रहा है. वे बिल्कुल निर्दाेष हैं. पटना तख्त के सम्मान काे प्रमुख मानते हुए वे बिना किसी के डर-भय से वे पटना तख्त के जत्थेदार पद से इस्तीफा दे रहे हैं.
ज्ञानी इकबाल सिंह, जत्थेदार तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें