32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जमशेदपुर : आधी रात आंधी के साथ आयी बारिश, ओलों से पटी सड़कें

जमशेदपुर : अखिल भारतीय माैसम विज्ञान विभाग की चेतावनी का असर जमशेदपुर आैर आस-पास के क्षेत्राें में देर रात देखने काे मिला. रविवार देर रात करीब 11.15 बजे तेज हवाआें के साथ बारिश शुरू हुई आैर आेलापात भी हाेने लगा. पांच-सात मिनट तक आेलावृष्टि हाेती रही. तेज हवाआें के कारण बिजली विभाग ने गम्हरिया फीडर […]

जमशेदपुर : अखिल भारतीय माैसम विज्ञान विभाग की चेतावनी का असर जमशेदपुर आैर आस-पास के क्षेत्राें में देर रात देखने काे मिला. रविवार देर रात करीब 11.15 बजे तेज हवाआें के साथ बारिश शुरू हुई आैर आेलापात भी हाेने लगा. पांच-सात मिनट तक आेलावृष्टि हाेती रही.
तेज हवाआें के कारण बिजली विभाग ने गम्हरिया फीडर से ही लाइन बंद कर दी, जिसके कारण गैर टिस्काे एरिया पूरी तरह से ब्लैक आउट हाे गया. काशीडीह मैदान में फ्लड लाइट क्रिकेट का मैच चल रहा था. तेज हवा के कारण मैदान के आस-पास लगी केनाेपी उखड़ कर 30-40 फीट दूर जाकर दीवार की आड़ में फंस गयी. बिजली का करंट नहीं फैले, सभी लाइटाें काे बंद कर दिया गया. साकची, कीनन स्टेडियम राेड, टेल्काे भुवनेश्वरी मंदिर समेत अन्य कई प्रमुख मार्गाें में पेड़ टूट कर सड़क पर गिर गये.
टाउन डिपार्टमेंट की टीम देर रात पेड़ाें काे सड़क से हटाने के काम में जुट गयी. माैसम विभाग की मानें, ताे अगले दो दिन तक माैसम इसी तरह रहेगा. झारखंड के कई हिस्साें में ऊपर टर्फ हाेने के कारण 48 घंटाें के अंदर तेज हवाआें के साथ बारिश-आेलापात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
बिजली विभाग के अधिकारियाें ने बताया कि कुछ एरिया में ताराें पर पेड़ गिरने की जानकारी मिल रही है. रविवार देर रात शहर के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. शनिवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिकतम 58 व न्यूनतम 36 प्रतिशत रही.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें