27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जमशेदपुर : 1.80 अरब खर्च, 4,793 प्रधानमंत्री आवास अधूरे

तीन साल में शत-प्रतिशत नहीं बना पीएम आवास पिछले तीन वित्तीय वर्ष में कभी भी शत-प्रतिशत आवासों का निर्माण पूरा नहीं हो पाया जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.80 अरब रुपये खर्च किये जा चुके है, बावजूद लक्ष्य के विपरीत 4,763 आवास (ग्रामीण) लंबित है वित्तीय वर्ष 2018-19 में 65 […]

तीन साल में शत-प्रतिशत नहीं बना पीएम आवास

पिछले तीन वित्तीय वर्ष में कभी भी शत-प्रतिशत आवासों का निर्माण पूरा नहीं हो पाया

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.80 अरब रुपये खर्च किये जा चुके है, बावजूद लक्ष्य के विपरीत 4,763 आवास (ग्रामीण) लंबित है

वित्तीय वर्ष 2018-19 में 65 फीसदी आवास का निर्माण अधूरा है. वित्तीय वर्ष 2017-18 अौर वर्ष 2016-17 में आवास लंबित रह गये है. यह स्थिति तब है जबकि प्रखंड स्तर पर बीडीओ अौर जिला स्तर पर डीडीसी प्रतिदिन आवास निर्माण की मॉनिटरिंग करते हैं.

जिले में तीनों वित्तीय वर्ष में कभी भी शत-प्रतिशत आवासों का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. आठ फरवरी 2019 तक ताजे आंकड़े के मुताबिक जिले में कुल 21,450 पीएम अावास निर्माण की स्वीकृति मिली थी, जिसमें 16,687 आवास निर्माण ही पूर्ण हाे सके. यह निर्धारित लक्ष्य का 78 फीसदी है.

4,763 आवासों में से 2558 आवास का निर्माण 2018-19 में नहीं हुआ है. इसी तरह 2017-18 में 1363 आवासों का निर्माण नहीं हो पाया है. जबकि 2016-17 में 942 आवास का निर्माण अबतक पूरा नहीं हो सका है. राज्य में जिला का पांचवां स्थान पीएम आवास (ग्रामीण) के निर्माण में पूर्वी सिंहभूम जिला का पांचवां स्थान है जबकि देश में यह 60वां है.

वर्ष कितना बनना था कितना बन कितने अधूरे उपलब्धि फीसदी

2016-17 10,870 9,928 942 91

2017-18 6,150 4,787 1363 78

2018-19 4,430 1972 2558 45

कुल 21,450 16687 4763 78

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें