28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पोटका : बिना काम कराये राशि की निकासी करने का आरोप

पोटका : अमरेश झा पर 1.61 करोड़ के गबन का मामला जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी कालीपदो महतो ने दर्ज कराया है. दर्ज मामले में बताया गया है कि इंटीग्रेटेड वाटरशे‍ड मैनेजमेंट प्रोग्राम (आइडब्ल्यूएमपी) के तहत पोटका प्रखंड के नारानाला जल छाजन क्षेत्र (पंचायत हेसड़ा, रसूनचोपा, जुड़ी, हल्दीपोखर, कुलडीहा, खैरपाल, पोड़ाडीहा एवं चाकडी) में जल छाजन […]

पोटका : अमरेश झा पर 1.61 करोड़ के गबन का मामला जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी कालीपदो महतो ने दर्ज कराया है. दर्ज मामले में बताया गया है कि इंटीग्रेटेड वाटरशे‍ड मैनेजमेंट प्रोग्राम (आइडब्ल्यूएमपी) के तहत पोटका प्रखंड के नारानाला जल छाजन क्षेत्र (पंचायत हेसड़ा, रसूनचोपा, जुड़ी, हल्दीपोखर, कुलडीहा, खैरपाल, पोड़ाडीहा एवं चाकडी) में जल छाजन क्षेत्र विकास के लिए लिए कुल सात अनु जल छाजन समितियां (एक से सात) गठित हैं.
तत्कालीन जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी सह परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी (पीआइए) द्वारा सात अनु जल छाजन समितियों के खाते से 2,77,25,248 रुपये हस्तांतरित किये गये.
इसमें से लगभग 1.61 करोड़ रुपये की निकासी बिना काम कराये कर ली गयी. इसकी शिकायत मिलने पर राज्य जल छाजन मिशन द्वारा टीम गठित कर जांच करायी गयी अौर जांच में शिकायत को सही पाया.
जांच टीम ने पाया कि अमरेश कुमार झा द्वारा अपने अधीनस्थ अनुबंध कर्मी एवं अनु जल छाजन कर्मियों को धोखे में रख कर 1, 61, 65, 092 रुपये की गलत तरीके से निकासी कर गबन कर लिया गया.
इसमें आइडब्लूएमपी गारानाला पोटका-1 में 3401083.00 रुपये, आइडब्लूएमपी गारानाला पोटका-2 में 2292502.00 रुपये, आइडब्लूएमपी गारानाला पोटका-3 में 2213504 रुपये, आइडब्लूएमपी गारानाला पोटका-4 में 1751803.00 रुपये, आइडब्लूएमपी गारानाला पोटका-5 में 2014600 रुपये, आइडब्लूएमपी गारानाला पोटका-6 में 2567600 रुपये तथा आइडब्लूएमपी गारानाला पोटका-7 में 1924000 रुपये है. जांच में यह बात सामने आयी कि अमरेश झा सभी योजनाअों का अभिलेख अपने पास रखे हुए हैं.
अब तक दर्ज मामले
2009-10 में कोडरमा में पदस्थापन के दौरान राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत ट्रॉपिकल पोली हाउस के निर्माण में गबन का आरोप. कोडरमा में 2007-08 में लिफ्ट इरीगेशन निर्माण अौर पावर टीलर वितरण में गड़बड़ी
पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ प्रखंड में तालाब निर्माण में 6.40 लाख रुपये का गबन.
2005-06 में चतरा जिले में पावर टीलर अौर जेट्रोफा की खेती में गबन का आरोप
2018 में चक्रधरपुर में सौर ऊर्जा बोरिंग, जल निधि, डीप बोरिंग, चेक डैप निर्माण में 58 लाख रुपये गड़बड़ी का मामला
चतरा थाना में 59 लाख गड़बड़ी का मामला
सरायकेला-खरसावां के नीमडीह प्रखंड में गड़बड़ी की जांच चल रही है
सरायकेला-खरसावां के कुकड़ू प्रखंड में 2014-15 में तालाब निर्माण गड़बड़ी का मामला
चाईबासा में जल निधि से 1.25 करोड़ रुपये गबन का मामला
राजनगर में 32 लाख गबन का मामला दर्ज
प सिंहभूम जिले में चाईबासा व चक्रधरपुर के अतिरिक्त कुमारडुबी, सोनुवा, मझगांव, मनोहरपुर में भी मामले दर्ज हैं.
वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर पूर्व जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी अमरेश झा पर जल छाजन की योजना में 1. 61 करोड़ रुपये गबन करने का मामला कोवाली थाना में दर्ज किया गया है.
कालीपदो महतो, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें