25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जमशेदपुर : मॉडल शौचालय मानगो की रैंकिंग में करेगा सुधार

गौड़गोड़ा अौर चेपापुल में 22-22 लाख की लागत से बनाया गया है मॉडल सामुदायिक शौचालय प्लांटेशन के साथ-साथ चाइल्ड अौर दिव्यांग फ्रेंडली है शौचालय जमशेदपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 को लेकर मानगो नगर निगम द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. 16 में से चौदह सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है तथा दस स्थानों पर […]

गौड़गोड़ा अौर चेपापुल में 22-22 लाख की लागत से बनाया गया है मॉडल सामुदायिक शौचालय
प्लांटेशन के साथ-साथ चाइल्ड अौर दिव्यांग फ्रेंडली है शौचालय
जमशेदपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 को लेकर मानगो नगर निगम द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. 16 में से चौदह सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है तथा दस स्थानों पर मॉडल यूरिनल लगाये गये हैं.
चौदह में से गौड़गोड़ा अौर चेपापुल के सामुदायिक शौचालय को मॉडल शौचालय बनाया गया है तथा नगर निगम का दावा है कि ऐसा शौचालय पूरे झारखंड में कहीं नहीं है. 22 लाख की लागत से गौड़गोड़ा में बनाये गये सामुदायिक शौचालय में पेटिंग-प्लांटेशन किया गया है तथा शौचालय को चाइल्ड और दिव्यांग फ्रेंडली बनाया गया है.
शौचालय जाने में दिव्यांगों को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए रैंप बनाये गये हैं तथा दिव्यांगों और बच्चों की सुविधा का व्यवस्था किया गया है. मानगो चेपापुल स्थित सामुदायिक शौचालय में भी प्लांटेशन कराने की योजना है. मानगो नगर निगम को उम्मीद है कि उठाये गये कदम से मानगो की रैकिंग में सुधार आयेगा.
60 दिनों का चलाया गया स्वच्छता अभियान, डोर टू डोर कचरा उठाव. सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर नगर निगम द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत साठ दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया अौर प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक वार्ड के क्षेत्र में दो दिनों तक स्वच्छता अौर जागरूकता अभियान चलाया गया.
अभियान के दौरान स्कूल-कॉलेजों में तीस नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसके अतिरिक्त डोर टू डोर कचरा उठाव, रोड डिवाइडर की पेटिंग, साथ ही सफाई व्यवस्था अौर डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए मोहल्ले स्तर पर दस सदस्यों वाली स्वच्छता समिति का गठन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें