38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

डीएसइ कार्यालय ने जारी की प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के लिए नये वर्ष की अवकाश तालिका, कई स्थानीय अवकाश को नजरअंदाज करने का आरोप

जमशेदपुर : जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से बुधवार को प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के लिए नये वर्ष की अवकाश तालिका जारी कर दी गयी है. दावा किया जा रहा है कि पूर्व की परंपरा को दरकिनार करते हुए इस वर्ष अवकाश तालिका को बनाने के पहले शिक्षा विभाग ने शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से […]

जमशेदपुर : जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से बुधवार को प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के लिए नये वर्ष की अवकाश तालिका जारी कर दी गयी है. दावा किया जा रहा है कि पूर्व की परंपरा को दरकिनार करते हुए इस वर्ष अवकाश तालिका को बनाने के पहले शिक्षा विभाग ने शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से वार्ता करना जरूरी नहीं समझा. लिहाजा जारी होने के साथ अवकाश तालिका पर सवाल उठने लगे हैं.
कहा जा रहा है कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय तथा उर्दू स्कूलों की छुट्टियों में कई अलग-अलग विसंगतियां रह गयी हैं. होली में पहली बार चार दिन अवकाश प्रदान किया गया है. कई स्थानीय अवकाश को नजरअंदाज कर दिया गया है. 15 नवंबर को छुट्टी घोषित कर दी गयी है. इस दिन विद्यालयों में कई कार्यक्रम होते हैं. पश्चिम सिंहभूम और दुमका जिला में स्कूल संबंधित तिथि को विद्यालय खुले हुए हैं. संबंधित अवकाश को दूसरी तिथि को समायोजित किया गया है
. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम की ओर से जारी अवकाश तालिका के अनुसार होली का अवकाश आगामी 20 से 23 मार्च तक दिया गया है. उर्दू विद्यालयों में यह अवकाश 20 व 21 मार्च को दिया गया है. प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में सब-ए-बारात और बकरीद की छुट्टी दी गयी है. गर्मी की छुट्टी इस बार 20 मई से 08 जून तक दी गयी है.
स्थानीय अवकाश नहीं देने से शिक्षक नाराज
मालूम हो कि इस बार इस अवकाश तालिका को बनाने के पहले शिक्षा विभाग ने शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से वार्ता करना जरूरी नहीं समझा. इसलिए अवकाश में कई अंतर देखने को मिल रहा है. इसकी मुख्य वजह स्थानीय अवकाश को इस बार नहीं देना है. इससे पहले विभाग 58 दिन का अवकाश दो दिन का निरीक्षण अवकाश देता था. इसमें स्थानीय अवकाश को शामिल किया जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया है. यह होगा स्कूल का समय : मार्च और जुलाई से अक्तूबर तक सरकारी विद्यालय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक चलेंगे. वहीं नवंबर से फरवरी तक सुबह नौ से तीन बजे तक विद्यालयों का संचालन होगा. वहीं अप्रैल से ग्रीष्मावकाश शुरू होने तक विद्यालय सुबह 6.30 बजे से 9.30 बजे तक चलेगा.
हाइस्कूल और प्लस टू स्कूलों में 63 दिनों का रहेगा अवकाश
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य के हाइस्कूल व प्लस टू विद्यालयों में वर्ष 2019 के अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया है. वर्ष 2019 में विद्यालयों में 63 दिनों का अवकाश रहेगा. विद्यालयों में 18 दिनों की गर्मी की छुट्टी होगी. गर्मी छुट्टी 20 मई से आठ जून तक होगी. कक्षा दस की प्री बोर्ड परीक्षा 17 जनवरी से होगी. परीक्षा समाप्ति के एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट जारी किया जायेगा. कैलेंडर तैयार करने में झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव गंगा प्रसाद यादव, संघ के शैक्षिक परिषद के अध्यक्ष अमरनाथ ने सहयोग किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें