39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नीलामी से बाहर हुई आठ हजार की सूमो, अब 12 बेकार और जर्जर पड़ी सरकारी गाड़ियों की तीन जनवरी को होगी

जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा बेकार अौर जर्जर पड़ी हुई 12 गाड़ियों की नीलामी की निविदा निकाली गयी है. नीलाम होने वाली गाड़ियों की सूची से उस सूमो को बाहर कर दिया गया है, जिसकी कीमत एमवीआइ द्वारा आठ हजार रुपये निर्धारित की गयी थी. उस सूमो (जेएच-05इ-3399) का इस्तेमाल वीआइपी के स्कॉर्ट ड्यूटी में […]

जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा बेकार अौर जर्जर पड़ी हुई 12 गाड़ियों की नीलामी की निविदा निकाली गयी है. नीलाम होने वाली गाड़ियों की सूची से उस सूमो को बाहर कर दिया गया है, जिसकी कीमत एमवीआइ द्वारा आठ हजार रुपये निर्धारित की गयी थी.
उस सूमो (जेएच-05इ-3399) का इस्तेमाल वीआइपी के स्कॉर्ट ड्यूटी में किया जा रहा है अौर वह गाड़ी चालू हालत में है. जिला प्रशासन द्वारा दो अंबेस्डर, चार जीप, पांच सूमो, एक इंडिगो की नीलामी की निविदा निकाली गयी है. नीलामी की निविदा निकलने के साथ गाड़ियों को लेने के लिए पैरवी भी शुरू हो गयी है.
उपायुक्त के आदेश पर नजारत उप समाहर्ता डेविड बलिहार द्वारा निकाली गयी निविदा के अनुसार निविदाकर्ता को कम से कम चार गाड़ियों का आवेदन देना होगा. निविदा जमा करने की अंतिम तिथि दो जनवरी रखी गयी है तथा निविदा का निष्पादन तीन जनवरी को किया जायेगा जिसमें आवेदक
की उपस्थिति अनिवार्य रखी गयी है. निविदा आवेदन के लिए प्रति वाहन ढाई हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा.
निविदाकर्ता को निविदा के निष्पादन की तिथि तीन जनवरी को तत्काल डाक राशि का दस प्रतिशत जमा करना होगा. कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह के निर्देश पर विभिन्न सरकारी विभागों में पड़ी अनुपयोगी गाड़ियों की नीलामी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें