30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

एमडी-सीएफओ का वेतन एक करोड़ से अधिक बढ़ा

इसी तरह कौशिक चटर्जी का इस दौरान पारिश्रमिक 8.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 9.13 करोड़ रुपये हो गया है. टाटा स्टील की ओर से शनिवार को जारी सालाना रिपोर्ट में इसका आंकड़ा पेश किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि चेयरमैन एन चंद्रशेखरन कंपनी नीति के अनुसार किसी प्रकार की कमीशन की राशि […]

इसी तरह कौशिक चटर्जी का इस दौरान पारिश्रमिक 8.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 9.13 करोड़ रुपये हो गया है. टाटा स्टील की ओर से शनिवार को जारी सालाना रिपोर्ट में इसका आंकड़ा पेश किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि चेयरमैन एन चंद्रशेखरन कंपनी नीति के अनुसार किसी प्रकार की कमीशन की राशि नहीं लेते हैं. वित्तीय वर्ष 2016-17 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2017-18 में कर्मचारियों (केएमपी-की मैनेजेरियल पर्सोनेल के अलावा) केवेतन में 4.86% की बढ़ोतरी की गयी है.
वहीं केएमपी का कुल पारिश्रमिक इस अवधि में 17.80 करोड़ से बढ़कर 19.81 करोड़ रुपये हो गया. सीइओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन की पारिश्रमिक में 15.37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं इडी सह सीएफओ कौशिक चटर्जी की पारिश्रमिक में 12.83% की वृद्धि हुई है.
शीर्ष 10 अधिकतम सैलरी पाने वाले अन्य अधिकारी
नाम पद वेतन (रुपये में)
आनंद सेन अध्यक्ष (टीक्यूएम एंड स्टील बिजनेस) 6,57,42,153
सुरेश दत्त त्रिपाठी उपाध्यक्ष (मानव संसाधन) 4,82,52,598
संदीप विश्वास समूह कार्यकारी उपाध्यक्ष (वित्त) 4,35,35,978
दिव्येंदु बोस समूह निदेशक (निवेश व न्यू वेंचर) 3,19,69,654
आर रंगनाथ उपाध्यक्ष (फाइनेंस इंडिया एंड साउथ इस्ट एशिया) 3,08,13,264
बिनोद कुमार दास उपाध्यक्ष (आयरन मेकिंग) 3,05,19,665
सुधांशु पाठक उपाध्यक्ष (स्टील निर्माण) 2,98,34,396
राजेश रंजन झा उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स) 2,85,10,747

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें