31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जिले के प्लस टू स्कूल में बहाल होंगे 185 शिक्षक

हाई स्कूल में बहाल किये जा रहे हैं 18,000 शिक्षक जमशेदपुर : राज्य की स्थापना के बाद पहली बार हाई स्कूल व प्लस टू स्कूलों में बंपर बहाली निकली है. हाई स्कूल में जहां करीब 18,000 शिक्षकों को बहाल किया जा रहा है, वहीं अब राज्य के प्लस टू स्कूलों में भी शिक्षकों को बहाल […]

हाई स्कूल में बहाल किये जा रहे हैं 18,000 शिक्षक

जमशेदपुर : राज्य की स्थापना के बाद पहली बार हाई स्कूल व प्लस टू स्कूलों में बंपर बहाली निकली है. हाई स्कूल में जहां करीब 18,000 शिक्षकों को बहाल किया जा रहा है, वहीं अब राज्य के प्लस टू स्कूलों में भी शिक्षकों को बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पूरे राज्य में जहां 3,080 प्लस टू शिक्षकों को बहाल किया जायेगा, वहीं जमशेदपुर में कुल 185 शिक्षक बहाल होंगे. एक स्कूल में कुल 10 शिक्षकों को पदस्थापित किया जायेगा. राज्य में होने वाली बहाली में कुल 1,540 शिक्षकों को सीधी भर्ती तो 1,540 पदों पर ऐसे शिक्षकों को बहाल किया जायेगा, जो पूर्व में मध्य विद्यालय या हाई स्कूल में कार्यरत हैं अौर उन्हें तीन साल कार्य करने का अनुभव है. इस तरह के शिक्षकों के लिए अलग से परीक्षा ली जायेगी. अलग-अलग 11 विषयों के लिए उक्त शिक्षकों की बहाली होगी. बहाली की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई. 12 जनवरी तक इसके लिए फाॅर्म भरे जा सकेंगे.
जिला शिक्षा विभाग ने मानव संसाधन विकास विभाग को शिक्षकों की कुल स्वीकृत पद, कार्यरत व रिक्तियों की सूची भेज दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में कुल 20 प्लस टू स्कूल हैं. ये सभी उत्क्रमित स्कूल हैं. इस साल नौ स्कूलों को उत्क्रमित किया गया, लेकिन इन स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं है. प्रत्येक स्कूल में 10-10 शिक्षकों को पदस्थापित किया जायेगा. हालांकि पिछले दिनों इतिहास, भौतिकी अौर रसायन शास्त्र में हुई बहाली के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले को कुल 12 शिक्षक मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें