34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

घंटी आधारित शिक्षकों के भुगतान का रास्ता साफ

केयू. राज्य सरकार की ओर से आवंटित किये जा रहे 9.94 करोड़ रुपये छह कॉलेजों सहित 178 शिक्षकों के मद में कैबिनेट से आवंटन स्वीकृत जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में घंटी आधारित शिक्षकों के वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. विवि के छह कॉलेजों सहित 178 शिक्षकों के वेतन भुगतान […]

केयू. राज्य सरकार की ओर से आवंटित किये जा रहे 9.94 करोड़ रुपये

छह कॉलेजों सहित 178 शिक्षकों के मद में कैबिनेट से आवंटन स्वीकृत
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में घंटी आधारित शिक्षकों के वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. विवि के छह कॉलेजों सहित 178 शिक्षकों के वेतन भुगतान के मद में 9.94 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. विवि की ओर से 19 विषयों में अब तक 135 शिक्षकों की बहाली की गयी है. इन शिक्षकों के नियुक्ति पत्र में शर्त रखी गयी है कि राज्य सरकार से आवंटन प्राप्त होने के बाद ही विवि की ओर से पारिश्रमिक का भुगतान किया जायेगा. ऐसे में कई शिक्षकों ने वेतन भुगतान की आशंका के मद्देनजर अब तक अपने पदस्थापना वाले कॉलेजों में योगदान नहीं दिया है.
राज्य सरकार की ओर से विविवार आवंटन
संस्थान कॉलेज शिक्षक आवंटन
कोल्हान विवि 6 178 9.94 करोड़
रांची विवि 9 203 11.38 करोड़
सिदो-कान्हू विवि 7 203 11.33 करोड़
विनोबा भावे विवि 6 173 9.69 करोड़
नीलांबर-पीतांबर विवि 4 114 6.44 करोड़
भूगोल में अब तक नहीं हो सकी पदस्थापना, गणित में नहीं मिले शिक्षक
अंगीभूत कॉलेजों में भूगोल विषय में खाली पड़े पदों पर अब तक घंटी आधारित शिक्षकों की पदस्थापना नहीं हो सकी है. वहीं गणित पढ़ाने के लिए विवि को शिक्षक नहीं मिल रहे. विवि की ओर से कहा जा रहा है कि भूगोल विषय में रोस्टर क्लियर नहीं है. वहीं उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की ओर से भूगोल विषय में कोल्हान विवि का रोस्टर क्लियर बताते हुए 15 पदों के विरूद्ध खाली पड़े 12 पदों पर नियुक्त के लिए जेपीएससी को अपनी अधियाचना भेजी
गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें