27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जमशेदपुर में बोले CM रघुवर – नारी शक्ति को राज्य की शक्ति, मानव संसाधन को दक्ष करना लक्ष्‍य

जमशेदपुर : राज्य की महिलाओं और बच्चों में अपार क्षमता है. यहां की महिलाएं और बच्चियां अपनी शक्ति को पहचानें. आप को ही हमें राज्य की शक्ति बनाना है, क्योंकि जब आप स्वावलंबी होंगी तो झारखंड समृद्ध और स्वावलंबी होगा. राज्य की अर्थव्यवस्था व्यवस्था को भी आप से मजबूती मिलेगी. प्रधानमंत्री की भी यही सोच […]

जमशेदपुर : राज्य की महिलाओं और बच्चों में अपार क्षमता है. यहां की महिलाएं और बच्चियां अपनी शक्ति को पहचानें. आप को ही हमें राज्य की शक्ति बनाना है, क्योंकि जब आप स्वावलंबी होंगी तो झारखंड समृद्ध और स्वावलंबी होगा. राज्य की अर्थव्यवस्था व्यवस्था को भी आप से मजबूती मिलेगी. प्रधानमंत्री की भी यही सोच है कि अगर किसी भी देश या राज्य को आगे बढ़ाना है तो नारी शक्ति को आगे बढ़ाना होगा.

इस मूलमंत्र को आत्मसात कर राज्य सरकार दक्षता प्राप्त मानव संसाधन तैयार करने में जुटी है. खादी ग्राम उद्योग बोर्ड, कल्याण विभाग, दीनदयाल कौशल योजना, स्किल इंडिया और ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से युवाओं, महिलाओं व बच्चियों को हुनरमंद बनाया जा रहा है ताकि झारखंड का यह मानव संसाधन आर्थिक स्वालंबन की ओर अग्रसर हो सके.

उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. श्री दास शनिवार को जमशेदपुर में सिलाई खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित सिलाई, कढ़ाई, प्रशिक्षण एवं मशीन वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे.

पलायन रोकना है हमारी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड से लोग काम की तलाश में पलायन करते हैं, इसमें बच्चियां भी शामिल रहती हैं. जहां काम के दौरान उनका शारीरिक और मानसिक शोषण भी होता है. सरकार का लक्ष्य है पलायन रुके. इस निमित्त राज्य की बच्चियों को खासकर आदिवासी व दलित समाज की बच्चियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से आच्छादित किया जा रहा है.

रांची में 16 करोड़ की लागत से कौशल कॉलेज का उद्घाटन हुआ. जहां 350 बच्चियां विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण ले स्वावलंबन की ओर अग्रसर होंगी. इनमें 80 फीसदी बच्चियां आदिवासी और दलित समाज से आती हैं. कपड़ा उद्योग में कई प्रशिक्षण प्राप्त बच्चियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है.

अतिरिक्त आय हेतु स्कूल का ड्रेस बनायेंगी महिलाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्कूलों में पढ़ाई कर रहे करीब 40 लाख बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म का निर्माण भी अब प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के जरिए कराया जायेगा. ताकि नारी शक्ति के लिए अतिरिक्त आमदनी की व्यवस्था हो सके. आज वितरित की जा रही सिलाई मशीन का उपयोग आप इस दिशा में कर सकेंगी. साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं अपना व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए मुद्रा योजना के तहत बैंक से लोन ले सकती हैं. इस कार्य में सरकार आपकी मदद को तत्पर है.

हुनर की मांग पूरी दुनिया में, युवा पीढ़ी हुनरमंद बने

रघुवर दास ने बताया कि हुनर की मांग पूरी दुनिया में है. इस निमित राज्य की युवा पीढ़ी को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वावलंबी बनाना भी सरकार का लक्ष्य है. गरीब होने की सोच को बदलना होगा. सुखी संपन्न होने के लिए आपको डिग्री के साथ-साथ हुनरमंद होना भी जरूरी है. रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में आप खुद अपने पैरों पर खड़ा हो आर्थिक स्वालंबन का मार्ग प्रशस्त कर सकें.

इस अवसर पर खादी ग्राम बोर्ड बोर्ड के सलाहकार जोगेश मल्होत्रा, खादी ग्राम बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राणा, संजीव सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें