28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चक्का जाम का दूसरा दिन: हड़ताल का दिखने लगा है असर, लोडिंग में कमी

जमशेदपुर. अॉल इंडिया माेटर कांग्रेस द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर दिखने लगा है. बारिश आैर बाहर से गाड़ियाें की आवाजाही कम हाेने का असर भी देखने काे मिला. दूसरे दिन शनिवार काे लाेडिंग के लिए गाड़ियां शहर में ताे घुसी, लेकिन उनकी संख्या काफी कम थी. उलीडीह पुलिस द्वारा शुक्रवार की रात जमशेदपुर ट्रांसपाेर्ट […]

जमशेदपुर. अॉल इंडिया माेटर कांग्रेस द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर दिखने लगा है. बारिश आैर बाहर से गाड़ियाें की आवाजाही कम हाेने का असर भी देखने काे मिला. दूसरे दिन शनिवार काे लाेडिंग के लिए गाड़ियां शहर में ताे घुसी, लेकिन उनकी संख्या काफी कम थी. उलीडीह पुलिस द्वारा शुक्रवार की रात जमशेदपुर ट्रांसपाेर्ट वेलफेयर एसाेसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव समेत डेेढ़ दर्जन से अधिक सदस्याें काे हिरासत में लिये जाने के कारण 150 से अधिक गाड़ियां शहर में प्रवेश कर गयी. एसाेसिएशन ने खुद वैसी गाड़ियाें काे छूट प्रदान की है, जिन्हाेंने लाेड ले रखा था. एसाेसिएशन के सदस्याें ने शनिवार काे शहर की विभिन्न ट्रांसपाेर्ट कंपनियाें के कार्यालय में जाकर गाड़ियाें काे लाेड नहीं कराने का आग्रह किया. दाे दिनाें की हड़ताल के कारण डेढ़ साै कराेड़ से अधिक का काराेबार प्रभावित हाेने का अनुमान है.

आंदाेलन की समीक्षा काे लेकर बैठक : इधर जमशेदपुर ट्रांसपाेर्ट वेलफेयर एसाेसिएशन की बैठक मानगाे ट्रांसपाेर्टनगर में अखिलेश सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई. अखिलेश ने कहा कि ट्रांसपोर्टर हड़तालियाें का समर्थन करें. केंद्र सरकार ने हड़तालियाें के साथ वार्ता करने का काेई प्रयास नहीं किया. सरकार यदि मांगें मान लेती है, ताे परिवहन सामान्य हाे जायेगा. बैठक में मुख्यरूप से संताेष शुक्ला, अजय सिंह, गिरिश मिश्रा, सजीत सिंह, सीबी सिंह, जितेंद्र सिंह, उमा शंकर सिंह, कृष्णा चाैधरी, शिव कुमार अग्रवाल, घनश्याम साव, हरेंद्र सिंह, संजय मिश्रा, रामेश्वर सिंह आदि माैजूद थे.
बाहर से गाड़ियां कम आयीं
नेशनल फेडरेशन एसाेसिएशन के अध्यक्ष एसएन गुलजार ने हड़ताल काे पूरी तरह से सफल बताया. उन्हाेंने कहा कि काेलकाता समेत अन्य बड़े शहराें में लाेडिंग पूरी तरह से प्रभावित हाे गयी है. ट्रांसपाेर्टर-वाहन मालिक ने अपने वाहनाें काे सुरक्षित स्थानाें पर खड़ा करा दिया है. हड़ताल का बेहतर परिणाम इस बार देखने काे मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें