34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दीपावली-छठ पर शालीमार-मुंबई के बीच 26 से पूजा स्पेशल ट्रेन, टाटा होकर लगाएगी तीन फेरा

चक्रधरपुर/ जमशेदपुर : दपू रेलवे दीपावली व छठ के त्योहार पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए शालीमार-मुंबई रूट पर तीन फेरा पूजा स्पेशल ट्रेन चलायेगी. ये स्पेशल ट्रेन शालीमार से 26 अक्तूबर, दो नवंबर व नौ नवंबर और मुंबई (सीएसटीएम) से 25 अक्तूबर, एक नवंबर व आठ नवंबर से चलेंगी. ट्रेन संख्या […]

चक्रधरपुर/ जमशेदपुर : दपू रेलवे दीपावली व छठ के त्योहार पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए शालीमार-मुंबई रूट पर तीन फेरा पूजा स्पेशल ट्रेन चलायेगी. ये स्पेशल ट्रेन शालीमार से 26 अक्तूबर, दो नवंबर व नौ नवंबर और मुंबई (सीएसटीएम) से 25 अक्तूबर, एक नवंबर व आठ नवंबर से चलेंगी. ट्रेन संख्या 82112 शालीमार-मुंबई (सीएसटीएम) पूजा स्पेशल ट्रेन शालीमार से दोपहर 12.10 बजे खुलेगी और दूसरे दिन मुंबई रात 11.50 बजे पहुंचेगी.

वापसी में 82111 मुंबई (सीएसटीएम) शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन मुंबई से रात 12.20 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे शालीमार पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी का एक, आठ थर्ड एसी, चार स्लीपर व तीन जेनरल कोच का कंपोजिशन शामिल हैं. यह ट्रेन खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चंपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर समेत कुल 21 स्टेशनों पर रुकेगी. दो ट्रेनों में लगेंगे चार स्लीपर कोच. ट्रेन संख्या 20822/20821 संतरागाछी पुणे संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस में दो स्लीपर कोच लगाये जायेंगे.

19 अक्तूबर को संतरागाछी व 21 अक्तूबर को पुणे में कोच जोड़ा जायेगा. वहीं ट्रेन संख्या 20828/20827 संतरागाछी-जबलपुर संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस में दो स्लीपर कोच लगेगा. 16 अक्तूबर को संतरागाछी और 17 अक्तूबर को जबलपुर से कोच जोड़ा जायेगा. स्लीपर कोच लगने से यात्रियों को हमसफर साप्ताहिक गाड़ियों में अभी पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें