32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जमशेदपुर : ग्लेज इंडिया से भागे चार युवक व युवती का आरोप, नौकरी के नाम पर सैकड़ों युवक युवती को बना रखा है बंधक

जमशेदपुर : गोविंदपुर क्षेत्र में स्थित मार्केटिंग कंपनी ग्लेज इंडिया पर नौकरी के नाम पर सैकड़ों युवक-युवतियों को बंधक बना कर रखने का आरोप लगा है. मंगलवार सुबह कंपनी से फरार हुए छत्तीसगढ़ के तीन युवक व एक महिला ने सिटी एसपी से मिल कर इसका खुलासा किया है. इन्होंने आरोप लगाया है कि कंपनी […]

जमशेदपुर : गोविंदपुर क्षेत्र में स्थित मार्केटिंग कंपनी ग्लेज इंडिया पर नौकरी के नाम पर सैकड़ों युवक-युवतियों को बंधक बना कर रखने का आरोप लगा है. मंगलवार सुबह कंपनी से फरार हुए छत्तीसगढ़ के तीन युवक व एक महिला ने सिटी एसपी से मिल कर इसका खुलासा किया है. इन्होंने आरोप लगाया है कि कंपनी बंधक बनाये गये इन सैकड़ों युवक-युवतियों से जबरन ठगी का काम कराती है. युवकों ने एसपी को बताया है कि उन्हें भी बंधक बना कर रखा गया था.
सुबह चाय पीने के बहाने वे लाग कंपनी से बाहर निकले थे. इसके बाद मौका देख कर भाग गये. युवकों ने एसपी को बताया है कि गोविंदपुर स्टेशन तक ग्लेज इंडिया के चार लोग उन्हें पकड़ने के लिए पीछे आये. पर वे लोग किसी तरह भाग कर ऑटो से सोनारी में छत्तीसगढ़ी समाज के नेता पन्ना सिंह जंघेल व झारखंड मानवाधिकार संघ के दिनेश कुमार किनू के पास पहुंचे. बाद में दोनों उन्हें लेकर सिटी एसपी के पास पहुंचे. सिटी एसपी प्रभात कुमार ने तत्काल गोविंदपुर थाना प्रभारी को कंपनी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. गोविंदपुर पुलिस ने ग्लेज इंडिया के चार अधिकारियों के अलावा मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
सिटी एसपी के पास पहुंचे युवकों ने बताया है कि वे छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव के बरपाली बाजार में हाट लगाते है़ं वहां जमशेदपुर से दो लड़कियां गयी थी. नौकरी का प्रलोभन दिया था. घर पहुंच कर माता-पिता को भी नौकरी लगा देने की बात कही थी. उन्हें बताया गया कि उनकी कंपनी पार्ट्स बनाती है. कुछ को कहा गया कि नयी बनी गाड़ियों की गिनती करनी है.
रहने-खाने की व्यवस्था के नाम पर 20-20 हजार रुपये लिये गये थे. कहा गया था कि 17 हजार रुपये वेतन दिया जायेगा. युवकों ने आरोप लगाया गया कि कंपनी ने झूठ बोला. यहां लाकर दूसरों को ठगने का काम करवाने लगी. बंधक बना कर रखा गया. एक रुपये भी नहीं दिया गया.
क्या कहते हैं युवक, युवती
काेट :
रेल इंजन का काम होने और सामान बनकर निकलने पर उसकी गिनती करने का काम बता कर लाया गया था. 20 हजार लिया गया था. कहा था कि ये चार्ज है, लगेगा़ कर्ज लेकर यहां आये थे़ नौकरी के नाम पर हमें ठगा गया है और बंधक बनाकर रखा गया है़ सभी का मोबाइल फोन, दैनिक उपयोग के सारे सामान भी रख लिये गये.
– राजेंद्र, राजनंदगांव, छत्तीसगढ़
मुझे बोला गया था कि क्लर्क का काम करना होगा. मुझसे 20 हजार रुपये लिये थे. मैं 12 जनवरी को यहां आयी थी़ लेकिन एक-दो दिन बाद ही मुझे लग गया कि ठगा गया है. हमलोग बंधक बन गये है़ं हमारे गांव के और भी लोग यहां थे. हम लाेग सभी मिलकर वहां से भाग कर आये है़ं
– गायत्री लोधी, राजनंदगांव छत्तीसगढ़
26 जनवरी को यहां आया था़ हमारे गांव में जाकर दो लड़कियों ने नौकरी लगाने की बात कही थी़ परिवार वालों को भी झांसे में ले लिया़ घर वालों ने कर्ज लेकर मुझे भेजा था. लेकिन यहां आने पर पता चला कि हमलोग ठगी के शिकार हो गये है़ं कहीं आने जाने नहीं दिया जाता था़ बाहर निकलने पर भी आगे पीछे कंपनी के लोग रहते है़ं किसी से बाहरी से बात नहीं करने देते थे़
– खेमलाल यादव, राजनंदगांव छत्तीसगढ़
कंपनी के ऑफिस स्टाफ ने कहा, बदनाम करने की साजिश, आरोप लगानेवाले कंपनी में नहीं
कंपनी के चार अधिकारियों सहित पांच पर प्राथमिकी, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव के रहनेवाले हैं आरोप लगानेवाले युवक, युवती
कहा, चाय पीने के बहाने किसी तरह निकल कर भागा
युवकों के आरोप
नौकरी देने के नाम पर वसूले गये 20-20 हजार
17 हजार वेतन देने की बात कही थी, पर नहीं दिये पैसे
कंपनी में कैद हैं कई युवक-युवती, जबरन करायी जाती है ठगी
किसी से संपर्क न करें इसलिए मोबाइल फोन कर लेते हैं जब्त
परिवार वालों से बात करने पर भी पाबंदी
तीन अन्य युवक भागे हैं, पर नहीं चल रहा पता
क्या कहती है कंपनी
जो भी लोग आरोप लगा रहे हैं, वे ग्लेज इंडिया से जुड़े हुए नहीं है़ं ग्लेज इंडिया को बदनाम किया जा रहा है. यहां पर हमारी अपनी हर्बल प्रोडक्ट की दुकान है़ जहां से समान खरीद व बिक्री होती है़ संस्था रजिस्टर्ड है़ इसके पूर्व भी 2015 में भी ऐसे आरोप लगाये गये थे़ लेकिन प्रशासन ने जांच करायी थी और हमारी कंपनी पर लगे आरोप को गलत पाया था़
– विपिन कुमार, ऑफिस स्टॉफ, ग्लेज इंडिया
इनके खिलाफ मामला दर्ज
बेरोजगारों को बंधक बनाने के मामले में सिटी एसपी प्रभात कुमार के आदेश पर गोविंदपुर पुलिस ने मंगलवार को ग्लेज इंडिया की मंजू जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल, तिर्तिल जायसवाल, अनिल गुप्ता और मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है़
बंद पड़ा है कार्यालय
पुलिस के अनुसार ग्लेज इंडिया के तीन कार्यालयों में छापेमारी की गयी़ लेकिन सभी बंद थे. कंपनी से भागे तीन अन्य युवक दीपचंद साहु, मेघनाथ वर्मा व समला वर्मा की तलाश की जा रही है. लेकिन कुछ पता नहीं चला है.
मोबाइल लोकेशन से जांच
गोविंदपुर पुलिस अब मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच में जुटी है. पुलिस को मोबाइल नंबर उपलब्ध हो गया है़ पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे़
ग्लेज इंडिया कंपनी से भागकर आये युवकों ने कंपनी में कई लोगों को बंधक बनाकर रखे जाने की बात बतायी है. मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं. जांच के बाद कंपनी पर कार्रवाई की जायेगी.
– प्रभात कुमार, सिटी एसपी
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें