36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जमशेदपुर : नये साल के पहले दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की घोषणा, पारा शिक्षकाें पर जल्द होगा फैसला, शुरू होगी कृषि आशीर्वाद योजना

जमशेदपुर : नये साल के पहले दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पत्रकारों से बातचीत में कई घोषणाएं की. कहा कि 2019 में सरकार आदिवासी-गरीब, किसान आैर महिलाआें काे स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम करेगी. सर्वांगीण और समग्र विकास का लक्ष्य निर्धारित कर नये वर्ष में प्रवेश कर रही है. जमशेदपुर में सूर्य मंदिर परिसर […]

जमशेदपुर : नये साल के पहले दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पत्रकारों से बातचीत में कई घोषणाएं की. कहा कि 2019 में सरकार आदिवासी-गरीब, किसान आैर महिलाआें काे स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम करेगी. सर्वांगीण और समग्र विकास का लक्ष्य निर्धारित कर नये वर्ष में प्रवेश कर रही है. जमशेदपुर में सूर्य मंदिर परिसर स्थित सोन मंडप में उन्होंने कहा : पारा शिक्षकों को लेकर सरकार गंभीर है. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव को विभागीय सचिव के साथ बैठ कर संभावनाएं तलाशने को कहा गया है. पारा शिक्षकों पर जल्द फैसला लिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का सूत्रपात किया जायेगा. इस योजना से 20 लाख मध्यम व लघु किसान सीधे लाभान्वित होंगे. बरसात के पहले ही किसानों को 5000 प्रति एकड़ की दर से राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जायेगी. इससे वे समय पर खाद और बीज खरीद सकेंगे. पांच एकड़ तक जमीन रखनेवाले किसानाें का इसका लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा : 2013-14 में राज्य की कृषि विकास दर ऋणात्मक (-4.5) थी. इन चार वर्षों में सरकार ने डोभा और तालाब के रूप में सिंचाई के संसाधनों की व्यवस्था की. मेहनती अन्नदाताओं के अथक परिश्रम से यह 14.5 प्रतिशत तक पहुंच गयी. चार वर्षों में 18 से 19 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि मेहनतकश भूमिपुत्रों के अथक परिश्रम का प्रतिफल है. 2022 तक किसानों की आय चौगुनी करने का लक्ष्य तय कर काम शुरू हाे चुका है.
यूएइ के साथ होगा एमओयू : मुख्यमंत्री ने कहा : 10 जनवरी काे यूएइ और सरकार के बीच महत्वपूर्ण एमओयू होगा. झारखंड से काफी संख्या में मुस्लिम युवा राेजगार की तलाश में सऊदी जाते हैं.
यहां की प्लेसमेंट कंपनियां उनके साथ विभिन्न तरह के कामाें के लिए एग्रीमेंट करती हैं. उन एग्रीमेंट की सऊदी में काेई वैल्यू नहीं हाेती. सऊदी जाने के बाद लोग फंस जाते हैं. कम पैसाें में काम करना पड़ता है. सरकार ने तय किया है कि जिस काम के लिए उनका चयन हाेगा, उसका एग्रीमेंट यहीं हाेगा आैर वह यूएइ जाकर वही काम करेगा.
जाे लाेग प्रशिक्षित नहीं हैं, उन्हें 11 माह की ट्रेनिंग दी जायेगी. ऐसी स्थिति में उनका आर्थिक शाेषण भी नहीं हाेगा. सऊदी में किसी मुसीबत में फंसने पर भी सरकार उनका पूरा ख्याल रखेगी. 10 जनवरी को ही रांची में एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. कार्यक्रम में 10 देशों के राजदूत आयेंगे.
सात जनवरी काे उपायुक्ताें के साथ बैठक
मुख्यमंत्री ने कहा : गांव में चाैपाल लगा कर जनता की बाताें काे सीधे सुन रहे हैं. जनता से मिलनेवाले फीडबैक काे याेजनाआें में शामिल कर रहे हैं. इसके बेहतर परिणाम देखने काे मिल रहे हैं. सचिव, उपायुक्त आैर एसएसपी भी दाे-दाे दिन गांव रहेंगे. जनता से मिलेंगे, उनकी बाताें काे सुनेंगे. जब तक अंतिम व्यक्ति की समस्या का समाधान नहीं हाेता, तब तक हम बैठनेवाले नहीं हैं. सात जनवरी काे उपायुक्ताें के साथ बैठक करेंगे. इस याेजना काे अमलीजामा पहनायेंगे.
गांव में परिवहन व्यवस्था काे बेहतर बनाया जायेगा
मुख्यमंत्री ने कहा : गांव में परिवहन व्यवस्था काे बेहतर बनाया जायेगा. इसके लिए निगम की व्यवस्था की जा रही है. युवाआें की टीम बनाकर उन्हें लाेन दिया जायेगा. इसके आधार पर बैंक उन्हें मदद करेगा. सिटी बस चलाकर वे न केवल बेहतर राेजगार हासिल करेंगे, बल्कि गांव के लाेगाें की सेवा भी कर पायेंगे. उन्होंने कहा : 14 साल तक कल्याण मंत्रालय जिसने भी संभाला, झारखंडियाें काे नहीं अपना ही कल्याण किया. उनकी सरकार ने अल्पसंख्यक वित्त निगम समेत अन्य कई कल्याणकारी याेजनाआें पर काम किया है.
फरवरी में 27,000 घरों की बुनियाद
रघुवर दास ने कहा : देश के प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2022 तक कोई बेघर नहीं रहे. राज्य सरकार ने तय किया है कि 2020 तक राज्य में शहरी आैर ग्रामीण इलाकाें में काेई गरीब बेघर नहीं रहेगा. शहर में फरवरी माह में 27,000 घरों की बुनियाद रखी जायेगी. रांची में 25,000 घरों का भी शिलान्यास होगा, जिससे गरीब भी झोपड़पट्टी नहीं, बल्कि कॉलोनी में गरिमा के साथ सुविधापूर्ण जीवन यापन करेंगे.
जनवरी-फरवरी माह में पांच हजार तालाब
मुख्यमंत्री ने कहा : जनवरी-फरवरी माह में पांच हजार तालाब खोदने का काम सीएसआर के तहत शुरू किया जायेगा. इसके लिए ग्लोबल एग्रीकल्चर फूड समिट के दौरान एमओयू कर लिया गया है. कृषि विभाग और जल संसाधन विभाग द्वारा भी तालाब खोदे जायेंगे. सिंचाई के संबंध में काफी काम हुआ है. कृषि और ग्रामीण विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है. कृषि उद्योग में सबसे ज्यादा रोजगार प्राप्त हो रहे हैं.
किसानों को प्रशिक्षित करने का काम
मुख्यमंत्री ने बताया : छह जनवरी काे 36 महिलाएं खेती-पशुपालन के क्षेत्र में प्रशिक्षण लेने के लिए इस्राइल जायेंगी. इनमें अधिकतर आदिवासी महिलाएं हैं. वर्ल्ड बैंक की सहायता से जोहार योजना के माध्यम से भी किसानों को प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है. दुनिया में उन्नत किसान झारखंड में हैं.
उन्नत तकनीक की जानकारी किसानों को हो, इस दृष्टिकोण से सरकार उन्हें विभिन्न चरणों में इस्राइल भेज रही है. जिन 52 किसानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, वे जैविक खेती के लिए गांव के किसानों को अगुआ बन प्रेरित कर रहे हैं. पूर्वी सिंहभूम के पटमदा प्रखंड के किसान श्रीमंत मिश्रा इस्राइल गये थे. खूंटी के बिरसा मुंडा ने पुलिस की नौकरी को छोड़कर आसपास के नौजवानों को खेती के काम से जोड़ा और आज महीने में 4-5 लाख रुपये कमा रहे हैं.
किसानाें काे 10-10 बॉक्स
उन्होंने कहा : राज्य में बागवानी और सब्जी उत्पादन अधिक होता है. चीन जैसे देश राज्य की भिंडी लेने के लिए तैयार हैं, तो संयुक्त अरब अमीरात और यूरोपियन देशों ने भी जैविक सब्जियों की खपत के लिए अपने बाजार खोले हैं. तमाम जैविक उत्पादों को लेने के लिए पतंजलि तैयार है.
मधु प्रसंस्करण संयंत्र लगाने के लिए पतंजलि के साथ राज्य सरकार एग्रीमेंट किया जाना है. सरकार किसानाें काे 10-10 बॉक्स मधु पालन के लिए देगी. दुग्ध उत्पादन के लिए भी कृषकों को प्रेरित किया जा रहा है , जिससे न केवल आय की बढ़ोतरी होगी, बल्कि गोबर से जैविक ऊर्जा और जैविक खेती को भी बढ़ावा मिलेगा.
उग्रवाद अंतिम सांसें गिन रहा है
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : राज्य में आम जनता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. पुलिस जवानों की कर्त्तव्यनिष्ठा के कारण आज राज्य में उग्रवाद अंतिम सांसें गिन रहा है. जनता पलामू, सिमडेगा, गढ़वा, लातेहार, गुमला जैसे जिलों में भी रात-दिन बेहिचक आवागमन कर रही है. भयमुक्त झारखंड का वादा किया था, उस पर काफी कामयाबी हासिल की जा चुकी है. शहरी क्षेत्र में संगठित आपराधिक गिरोहों पर सरकार ने काफी बंदिश की है. इस कारण शहरों में भी अपराध की घटनाओं में लगातार गिरावट आयी है.
32000 गांवों को मिली बिजली
मुख्यमंत्री ने कहा : सौभाग्य योजना के तहत झारखंड के सभी 32000 गांवों में हर एक घर तक बिजली पहुंचा दी गयी. हर घर तक बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को तीन माह पूर्व भी हमने प्राप्त कर लिया है. 2019 दिसंबर तक गांवों में भी जीराे कट बिजली मिलेगी. व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए सरकार ने 80 ग्रिड और 257 सब स्टेशन का निर्माण किया. जब गांवों में भी बिजली रहेगी, ताे वहां राेजगार के अवसर भी पैदा हाेंगे. पलायन राेकना मुख्य उद्देश्य है.
चुनाव में 50 प्लस सीटें जीत कर सरकार बनायेंगे
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा काे झारखंड में 50 से अधिक सीटें मिलेंगी. एक बार फिर यहां मजबूत आैर स्थायी सरकार बनेगी. गठबंधन की सरकार का हाल जनता ने देख लिया है. देश की जनता अब काफी परिपक्व हाे गयी है, किसी के बहकावे में नहीं अानेवाली.
उन्होंने कहा : यूपीए की सरकार में मनमाेहन सिंह के कार्यकाल में देश का आैर 14 साल की गठबंधन सरकार के कार्यकाल में झारखंड का क्या हाल हुआ, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. गठबंधन सरकाराें ने देश व राज्य काे पैरालाइसिस माेड में ला दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा : अपने कार्य आैर कार्यकर्ताअाें की बदाैलत भाजपा केंद्र व राज्य में मजबूत सरकार बनायेगी.
ठग बंधन या गठबंधन काेई चुनाैती नहीं हैं. तीन राज्याें में चुनाव हारने काे पार्टी ने गंभीरता से लिया है. कुछ निजी कारणाें से हार का सामना करना पड़ा. हार-जीत में मताें अंतर देख कर इसे समझा जा सकता है. इन सभी खामियाें काे दूर कर बेहतर तरीके से मैदान में उतरेंगे.
क्या-क्या बोले
  • किसानों को 5000 प्रति एकड़ की दर से राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जायेगी
  • 2022 तक किसानों की आय चौगुनी करने का लक्ष्य
  • 10 जनवरी काे यूएइ और सरकार के बीच महत्वपूर्ण एमओयू होगा, वहां बंधक नहीं बनेंगे झारखंड के लोग. एक लाख लोगों को रोजगार िमलेगा
  • सचिव, उपायुक्त आैर एसएसपी भी दाे-दाे दिन गांव रहेंगे. जनता से मिलेंगे, उनकी बाताें काे सुनेंगे.
  • गांवों में परिवहन व्यवस्था के लिए युवाओं की टीम को दिया जायेगा लोन
  • 2020 तक काेई गरीब बेघर नहीं रहेगा
  • छह जनवरी काे 36 महिलाएं जायेंगी इस्राइल
महिला सशक्तीकरण पर राज्य सरकार गंभीर
सीएम ने कहा : महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बने सशक्त बने, इस दिशा में सरकार काम कर रही है. सखी मंडल को 700 करोड़ रुपये बैंक और सरकार द्वारा मदद की जा चुकी है. एक रुपये में महिलाओं के नाम 50 लाख की रजिस्ट्री करने जैसी अनूठी पहल झारखंड ने ही शुरू की. अब तक 1.20 लाख महिलाएं जमीन की मालिकिन बन चुकी हैं. मातृत्व मृत्यु दर कम करने पर सरकार फोकस काम कर रही है.
महिला सशक्तीकरण पर राज्य सरकार गंभीर
सीएम ने कहा : महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बने सशक्त बने, इस दिशा में सरकार काम कर रही है. सखी मंडल को 700 करोड़ रुपये बैंक और सरकार द्वारा मदद की जा चुकी है. एक रुपये में महिलाओं के नाम 50 लाख की रजिस्ट्री करने जैसी अनूठी पहल झारखंड ने ही शुरू की. अब तक 1.20 लाख महिलाएं जमीन की मालिकिन बन चुकी हैं. मातृत्व मृत्यु दर कम करने पर सरकार फोकस काम कर रही है.
स्कूलों की मनमानी राेकने के लिए कानून
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : स्कूलाें की मनमानी राेकने के लिए सरकार जल्द कानून लायेगी. मनमानी फीस वृद्धि समेत अन्य कई मामलाें की शिकायतें सरकार के संज्ञान में आयी हैं. जांच के लिए शिक्षा विभाग के सचिव स्तर पर एडवाइजरी कमेटी का गठन किया गया है. रिपाेर्ट के बाद सरकार आगे की कार्रवाई करेगी.
मेडिकल सेवाआें के लिए भी एडवाइजरी कमेटी
मुख्यमंत्री ने कहा : मेडिकल सेवाआें काे अपग्रेड करने, निजी अस्पतालाें में आम लाेगाें काे आ रही परेशानियाें के संबंध में एडवाइजरी कमेटी का गठन किया जा रहा है. इस कमेटी की रिपाेर्ट पर सरकार आगे की कार्रवाई करेगी, ताकि अस्पतालाें में इलाज कराने के लिए जानेवालाें काे किसी तरह की समस्या का सामना प्रबंधन से नहीं हाे.
संथाल परगना में विकास के नये दरवाजे खुल रहे हैं
सीएम ने कहा : संथाल परगना में विकास के नये दरवाजे खुल रहे हैं. फरवरी 2019 तक गंगा से जल मार्ग होते हुए ना सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि बंगाल, म्यांमार और बांग्लादेश तक व्यापार के नये अवसर मिलेंगे. 2019 में रांची में स्मार्ट सिटी झारखंड के तहत वर्ल्ड ट्रेड सेंटर स्थापित हाेगा, जिससे व्यापारी वर्ग को एक सेंटर मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें